Thursday, December 4, 2025

 उत्तरकाशी में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Uttarkashi Helicopter Crash News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। उत्तरकाशी में एक बड़ा हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई वही तो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हेलीकॉप्टर में 5 से 6 यात्री सवार थे जिसमें चार लोगों के मरने की सूचना मिली है। यात्रियों से भारत हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्षिल हेलीपैड के लिए निकल गया था।

प्राइवेट कंपनी का क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर

उत्तरकाशी के डीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का निरीक्षण किया। गढ़वाल के डिवीजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव के लिए पुलिस और सेना के जवान पहुंचे हैं।हेलीकॉप्टर प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है। यह हेलीकॉप्टर प्राइवेट एयरलाइंस का था। गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे और भागीरथी नदी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है ।

पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि “उत्तरकाशी के गगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम में तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों को आत्मा की श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।”

Read More-पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर क्या बोली सीमा हैदर? मिनटों में वायरल हो गया वीडियो

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img