Wednesday, December 3, 2025

“नाग की मौत का बदला लेने आई नागिन?” गांव में घुसी रहस्यमयी नागिन से मचा हड़कंप!

नाग पंचमी के मौके पर एटा जिले के अलीगंज तहसील अंतर्गत सरौतिया गांव में उस समय दहशत फैल गई, जब एक विशालकाय नागिन अचानक एक घर में घुस आई। पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों का मानना है कि यह वही नागिन है, जो कुछ दिन पहले गांव में मारे गए नाग का बदला लेने आई है। गांव में फैली इस अफवाह ने हालात इतने तनावपूर्ण बना दिए कि लोगों ने अपने घरों के बाहर पहरा देना शुरू कर दिया। बच्चों को बाहर खेलने से रोक दिया गया और महिलाएं पूजा-पाठ में जुट गईं।

पहले मारा गया था नाग, अब शुरू हुईं रहस्यमयी घटनाएं

ग्रामीणों की मानें तो, कुछ दिन पहले खेत में एक नाग को कुछ युवकों ने मार डाला था। इसके बाद से गांव में अजीब घटनाएं होने लगी थीं — जैसे रात में सांपों का झुंड दिखना, पालतू जानवरों का गायब होना, और अब नाग पंचमी के दिन नागिन का एक घर में घुस आना। ये सब देखकर गांव में मान्यता और पक्की हो गई कि नागिन बदला लेने आई है। हालांकि, कुछ लोग इसे मात्र संयोग और धार्मिक अंधविश्वास मान रहे हैं।

वन विभाग ने पकड़ी ज़िंदा नागिन, अफवाहों से बचने की अपील

मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद नागिन को सुरक्षित पिंजरे में पकड़ लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नागिन आम जंगल से भटक कर आई थी और इसका किसी ‘बदले’ से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद गांव में डर का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने नागिन को जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया है और ग्रामीणों से अपील की है कि सांपों से न डरें, बल्कि ऐसी स्थिति में तुरंत सूचना दें।

Raed More-31 साल पुरानी पहचान पर विराम? सपा को खाली करनी पड़ी मुलायम सिंह की विरासत वाली कोठी!

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img