Wednesday, December 24, 2025

श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, जिंदा जले 8 लोग, कई झुलसे

KMP Expressway Accident: हरियाणा के नूंह में एक भीषण हादसा हो गया जिसमें श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लग गई और आठ लोग जिंदा जल गए। वहीं 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस पर रात 1:30 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। बस में लगभग 60 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही मौके पर आनन -फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है।

दर्शन कर वापस लौट रहे थे श्रद्धालु

नूंह के पास KMP एक्सप्रेस पर शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया श्रद्धालुओं से भरी एक बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ और पंजाब के रहने वाले श्रद्धालु बस में सवार थे और श्रद्धालु धार्मिक स्थलों के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। आग लगने के बाद हर तरफ चीख- पुकार मचने लगती है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया तब तक काफी हद तक लोग झूला चुके थे।

ड्राइवर को नहीं पता चला बस में लगी है आग

स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग रात करीब 1:30 बजे उन्हें एक चलती बस में आग की लपटे उठती हुई दिखाई दी। उन्होंने आवाज देकर ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोक जिसके बाद उन्होंने बाइक से बस का पीछा किया और चालक को आग लगने की जानकारी दी। जब तक बस रुकी तब तक बस में काफी भीषण आग लग चुकी थी।

Read More-Video: अचानक रायबरेली में सैलून की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी कहा-‘मेरी दाढ़ी सेट कर दो…’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img