दहेज की आग या पारिवारिक साज़िश? ग्रेटर नोएडा में निक्की मर्डर केस में नया मोड़

निक्की की हत्या के मामले में आरोपी सास गिरफ्तार, दहेज के लिए बेटे संग रची खौफनाक साजिश, बहन ने खोले कई राज

127
Greater Noida

ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की मर्डर केस ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल मामले में निक्की की सास को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर आरोप है कि उसने अपने बेटे विपिन भाटी के साथ मिलकर दहेज के लिए निक्की की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम भी दिया। पीड़िता की बहन के मुताबिक, निक्की को उसके ही पति के सामने आग के हवाले कर दिया गया। अब तक की जांच में पुलिस को कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं, जो इस केस को एक पारिवारिक षड्यंत्र की ओर इशारा कर रहे हैं।

परिवार बना जल्लाद, बहन ने खोला राज

निक्की की बहन का कहना है कि शादी के बाद से ही निक्की को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उनका आरोप है कि विपिन भाटी और उसके परिवार के सदस्य लगातार कार और नकदी की मांग कर रहे थे। जब यह मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उन्होंने निक्की को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। बहन का यह भी कहना है कि जिस दिन घटना हुई, उस दिन सास ने बेटे के सामने ही निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट्स भी इन आरोपों की पुष्टि करती नजर आ रही हैं।

कानून का शिकंजा कसता जा रहा

इस मामले में अब तक विपिन भाटी और उसकी मां को हिरासत में लिया जा चुका है, और अन्य पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से कुछ अहम सबूत मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। निक्की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी जलने से मौत की पुष्टि हुई है। प्रशासन का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, और इस केस की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में करवाई जाएगी ताकि पीड़िता को जल्द न्याय मिल सके।

READ MORE-निक्की हत्याकांड पर सपा प्रमुख का बयान, कहा- ‘दहेज हत्या नहीं, सामाजिक मानसिकता की हार है’