मौत को मात देकर 17 दिनों बाद सुरंग से बाहर निकले मजदूर, लगे भारत माता के जयकारे

मजदूरों का बाहर निकलने का काम चल रहा है मौके पर एंबुलेंस और परिवार वाले मौजूद हैं। अभी तक पांच मजदूरों को बाहर निकल गया है। मजदूरों के बाहर निकलते हैं भारत माता के जय कारे लगे और टनल के बाहर लोगों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली।

317

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा टनल में 17 दिनों से फंसे 41 मजदूर आज मंगलवार 28 नवंबर को बाहर निकाल रहे हैं। मजदूरों का बाहर निकलने का काम चल रहा है मौके पर एंबुलेंस और परिवार वाले मौजूद हैं। अभी तक पांच मजदूरों को बाहर निकल गया है। मजदूरों के बाहर निकलते हैं भारत माता के जय कारे लगे और टनल के बाहर लोगों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली।

मौके पर मौजूद उत्तराखंड के सीएम

वही टनल के बाहर मजदूरों के परिवार के अलावा कई बड़े आलाअधिकारी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी मौजूद है। उत्तराखंड के कम पुष्कर धामी ने 2:30 पर बताया था कि बाबा बौख नाग जी की कृपा से और करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फल स्वरुप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है।

17 दिनों से टनल में फंसे थे 41 मजदूर

आपको बता दे दिवाली की सुबह 41 मजदूरों के लिए बहुत भयानक सुबह थी। जब उत्तरकाशी की सुरंग की खुदाई का काम चल रहा था तभी अचानक एक बहुत बड़ा हादसा हो गया और 41 मजदूर सुरंग के अंदर ही फंस गए। तब से लगातार सरकार मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आज 41 मजदूरों को धीरे-धीरे बाहर निकाला जा रहा है खबर लिखे जाने तक लगभग 10 मजदूर बाहर निकल चुके हैं।

Read More-कौन है वो शूरवीर जिन्होंने मुश्किलों को तोड़कर, पहाड़ों को चीरकर बचाई 41 जिंदगियां