Sunday, December 28, 2025

10 नक्सलियों का अंत: गरियाबंद के जंगलों में चली गोलियों की गूंज, संगठन का बड़ा चेहरा ढेर

 

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मंगलवार की सुबह से ही जंगलों में गोलियों की गूंज सुनाई दे रही थी। सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि नक्सलियों का एक बड़ा दल इलाके में छिपा हुआ है। इस सूचना पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई मुठभेड़ शाम तक चलती रही, जिसमें सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में सीसी सदस्य मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण भी शामिल था, जो लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की निगाहों में था।

मुठभेड़ के बाद हथियारों का जखीरा बरामद

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है और संभावना है कि उनमें कई वांछित नाम भी शामिल हो सकते हैं। यह मुठभेड़ नक्सलियों के लिए करारा झटका माना जा रहा है, क्योंकि मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण संगठन की कई बड़ी घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है।

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ खत्म होने के बाद भी सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि इलाके में छिपे अन्य नक्सलियों को भी जल्द पकड़ा जा सके। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक नक्सलियों की पूरी जड़ें न उखाड़ दी जाएं।

Read More-13 बार सांप ने डसा, फिर भी जिंदा है ये बुजुर्ग! झांसी में रहस्य बना सीताराम का जीवन

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img