चलती बस में कपल ने बनाया शारीरिक संबंध, कैमरे में कैद हुई अश्लील हरकत

एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ऐसा हरकत को रोकने में नाकाम रहने के कारण बस कंडक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।

14
Sex In Mumbai Bus

Sex In Mumbai Bus: देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई से एक बहुत ही शर्मा घटना सामने आई है जहां पर चलती बस में एक कपल अश्लील हरकतें करते हुए नजर आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कपल की उम्र 20 साल के आसपास की है। रविवार रात को नवी मुंबई मुनिसिपल ट्रांसपोर्ट की ओर से संचालित एक ऐसी बस मे कपल शारिरिक संबंध बनाता हुआ पकड़ा गया है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ऐसा हरकत को रोकने में नाकाम रहने के कारण बस कंडक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।

कंडक्टर बैठा रहा अश्लील हरकत होती रही

बताया गया कि कंडक्टर सबसे आगे वाली सीट पर बैठा हुआ था और सबसे पीछे क्या हो रहा था इस बारे में उसे कुछ पता ही नहीं था। अधिकारी के मुताबिक कंडक्टर को चेतावनी देते हुए लिखित में यह बताने को कहा गया उसके बस में रहते हुए ऐसी अश्लील हरकत कैसे हो गई। आरटीआई एक्टिविस्ट अनरनीत चौहान ने बताया रविवार को बस पनवेल से कल्याण जा रही थी और यह काफी खाली थी ज्यादा ट्रैफिक की वजह से बस धीरे-धीरे चल रही थी तभी किसी ने बस के बाहर दूसरे वहां से कपल की अश्लील हरकत को खिड़की से रिकॉर्ड कर लिया इसके बाद वीडियो को प्रशासन के साथ साझा किया गया।

कपल पर भी भड़का प्रशासन

किस दौरान प्रशासन ने कपल पर भी नाराजगी जाहिर की है चौहान ने कहा कि कंडक्टर से इस नाकामी के बारे में पूछा गया हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऐसे कामों के लिए नहीं है और दुर्भाग्य है कि ऐसा हुआ। वही इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स भी भड़के हुए हैं और कपल को लताड़ लगा रहे हैं।

Read More-फैमिली के साथ जाट एक्टर रणदीप हुड्डा ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा ‘प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए सौभाग्य….’