Friday, January 23, 2026

भारत में फिर से पैर पसारने लगा कोरोना, क्या वैक्सीन का खत्म हो गया असर?

Covid -19: दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है कोरोना के मामले दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे हैं। थाईलैंड से लेकर सिंगापुर जैसे साउथ ईस्ट एशियाई देशों में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है वहीं भारत में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। चेन्नई,मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों में इसके मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अकेले मुंबई में अब तक कोरोना के 95 मामले सामने आ चुके हैं।

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

देश में कोरोना मरीज केरल, तमिलनाड़, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान व कर्नाटक जैसे राज्यों में मिले हैं।इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और कोविड से निपटने की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। देश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या डरा रही है। हालांकि इस दौरान आपको डरने से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

क्यों बढ़ रहा है कोरोना के मामले?

विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा mRNA वैक्सीन्स और अन्य कोविड वैक्सीन्स गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने से बचाने में प्रभावी हैं। डॉ मयंक सक्सेन बताते हैं कि JN.1 की इम्यून इवेजन क्षमता के कारण यह वैक्सीनेटेड लोगों को भी हल्के रूप से संक्रमित कर सकता है। पिछली वैक्सीनेशन या इन्फेक्शन से मिली इम्यूनिटी समय के साथ कम हो रही है। इसलिए हाई-रिस्क ग्रुप्स, जैसे बुजुर्गों और कोमॉर्बिडिटी वाले लोगों को बूस्टर डोज लेने की सलाह दी जाती है।”

Read More-IPL 2025 में लखनऊ के इस खिलाड़ी पर लगा बैन, अभिषेक शर्मा को भी BCCI ने सुनाई सजा, मैदान पर हुई थी बहस

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img