Thursday, December 4, 2025

आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को CBI ने किया गिरफ्तार, महिला डॉक्टर रेप केस पर भी उठे थे सवाल

Kolkata News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला लगातार गहराता ही जा रहा है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। अब इसी बीच सीबीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने ये कार्रवाई आरजी कर हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की है। सीबीआई ने इस मामले में पिछले दिनों FIR भी दर्ज की थी।

संदीप घोष को वित्तीय घोटाले का माना जा रहा लाभार्थी!

सीबीआई ने आरजी कर हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जो एफआईआर दर्ज की थी, उसमें संदीप घोष, और तीन व्यापारिक संस्थाओं के नाम शामिल हैं। तीनों संस्थाओं को कथित वित्तीय घोटाले का लाभार्थी माना जा रहा है। सीबीआई ने पिछले हफ्ते कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच शुरू की है।

संदीप घोष के बयान से संतुष्ट नहीं थी सीबीआई

कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज इन दिनों विवादों में है। यहां 9 अगस्त को नाइट ड्यूटी के दौरान जूनियर डॉक्टर के साथ रेप किया गया था और फिर हत्या कर दी गई। इस मामले के बाद उन्हें इस मेडिकल कॉलेज से निकाल दिया गया।पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान संदीप घोष लगातार अपने बयान बदल रहे हैं और सीबीआई पूर्व प्रिंसिपल के बयान से संतुष्ट नहीं थी।

Read More-‘एक मस्जिद खो चुके हैं और नहीं खोना चाहते…’ वफ्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर भड़के ओवैसी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img