Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। वहीं भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले चुका है जिससे पाकिस्तान डरा हुआ है और उसको इस बात की चिंता सता रही है कि भारत उस पर कभी भी हमला कर सकता है। वही इसको देखते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली की मीटिंग बुलाई है। पाकिस्तान की संसद में भारत के साथ मौजूदा तनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही उसकी सैन्य और कूटनीतिक प्रतिक्रियाओं पर भी विचार किया जाएगा।
राष्ट्रपति ने बुलाई आपातकाल बैठक
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने यह बैठक 5 मई 2025 को शाम 5 बजे इस्लामाबाद स्थित संसद भवन में बुलाई है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति की सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार,’इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 54 की धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने संसद भवन, इस्लामाबाद में सोमवार 5 मई 2025 को शाम 5 बजे राष्ट्रीय असेंबली की बैठक बुलाई है। नेशनल असेंबली की मीटिंग में सभी दलों के नेता मौजूद रहेंगे। पाकिस्तान में इस तरह की आपातकाल बैठकर तब बुलाई जाती है जब राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा महसूस हो। राष्ट्रपति की तरफ से बुलाई गई नेशनल असेंबली की इस विशेष बैठक में सभी दलों के नेता सुरक्षा विशेषज्ञ और मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे।
शहबाज सरकार का समर्थन करेंगे इमरान खान?
इस बैठक में यह देखना दिलचस्प होगा कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई का क्या रुख रहता है पीटीआई प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का समर्थन करती है या नहीं। हालांकि जेल में बंद इमरान खान एक बयान में कहा था कि वह भारत के खिलाफ सरकार का साथ देंगे। इससे पहले सेना प्रमुख ने भी इमरान खान से मदद मांगने के लिए अपने चार जनरल को उनसे मुलाकात करने के लिए जेल भी भेजा था।
Read More-पंचतत्व में विलीन हुए अनिल कपूर की मां, एक्टर के चेहरे पर दिखा मां के खोने का दर्द