Thursday, November 13, 2025

‘रात को सोने नहीं दिया जाता था…’, पाकिस्तान से लौटे BSF के जवान ने सुनाई आपबीती

BSF Jawan Return India: बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की भारत वापसी हो गई है। दरअसल पूर्णम गलती से पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे और फिर पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। हालांकि भारत के दबाव बनाने के बाद पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना पड़ा। पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शाॅ को लौटा दिया गया। वतन वापसी के बाद बीएसएफ के जवान ने पाकिस्तान में गुजरे खौफनाक दोनों को याद किया है।

बीएसएफ के जवान ने सुनाई आप बीती

बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शाॅ ने अपनी पत्नी रजनी से फोन पर बात करते हुए बताया कि पाकिस्तान में जब वह कैद थे तो उन्हें सोने तक नहीं दिया जाता था। पाकिस्तान इस तरह से उनसे पूछताछ करते थे जैसे वह बीएसएफ के जवान कोई जासूस हो। हालांकि उनकी पत्नी ने बताया कि उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया गया। लेकिन हर रात पूछताछ के बाद वह मानसिक रूप से थका हुआ महसूस करते थे। हालांकि उन्हें नियमित रूप से खाना दिया जाता था लेकिन उन्हें ब्रश करने की अनुमति नहीं थी।’

कैद के दौरान अलग-अलग स्थान पर ले जाया गया

जवान की पत्नी रजनी ने बताया कि जब वह बोलते थे तो वह बहुत थके हुए लगते थे और कहते थे कि उन्हें नींद नहीं आती। कैद के दौरान उन्हें तीन अलग-अलग स्थान पर ले जाया गया। पति की वापसी पर भावुक होते हुए पत्नी ने कहा कि यह सभी के योगदान से संभव हो पाया है मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहती हूं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी काफी सपोर्ट किया। भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच हम लोग काफी डरे हुए थे कि अब क्या होगा लेकिन भारत सरकार के सहयोग से मेरे पति वतन लौटे हैं।

Read More-‘अभी तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया, पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे’, इशारों ही इशारों में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को फिर दी चेतावनी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img