Tuesday, December 23, 2025

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) मौके पर पहुंचा और पूरी इमारत की तलाशी ली गई। हालांकि, तलाशी के दौरान किसी भी तरह का विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह BSE के ईमेल आईडी पर एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से धमकी भरा मेल आया। मेल में लिखा गया था कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को जल्द ही बम से उड़ाया जाएगा। इस ईमेल के मिलते ही BSE प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। कुछ ही देर में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम BSE परिसर में पहुंच गई।

खाली कराया गया BSE भवन

सुरक्षा के मद्देनजर BSE भवन को खाली कराया गया और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस ने परिसर को चारों ओर से घेर लिया और पूरी तरह से तलाशी अभियान चलाया। करीब दो घंटे चली इस जांच के बाद किसी भी प्रकार का विस्फोटक न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस अब ईमेल की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी देने वाला व्यक्ति कौन है और उसने ऐसा क्यों किया। इस घटना के बाद से BSE सहित अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई हैं।

Read More-मोहम्मद सिराज के खिलाफ आईसीसी ने लिया एक्शन, सुनाई ये सजा, जानें पूरा मामला

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img