Thursday, December 4, 2025

दिल्ली में दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प, दो युवकों की हुई हत्या, 1 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुई। मुकुंदपुर की कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी के पास दो गुटों के बीच चाकू बाजी और गोली भी चलाई गई। एक युवक की चाकू लगने से दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिनका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है।

मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद

शनिवार देर शाम कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी के बीच कुछ लड़कों का झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच गोली और चाकू चलने लगे। इस हमले में आजाद नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई तो वहीं साहिल और एक अन्य योग गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा हिमांशु नाम के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर वह नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि हिमांशु को देर शाम कुछ लड़कों ने समता बिहार और कारगिल कॉलोनी के बीच की पुलिया के पास बुलाया जहां पर कुछ बदमाश पहले से ही बैठे थे।

पुलिस उलझी रही सीमा विवाद में

बताया जा रहा है कि जब हिमांशु वहां पहुंचा तो उसके और उसके साथी के ऊपर बदमाशों ने हमला कर दिया फिर दोनों गुटों के बीच चाकू और गोली चली हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई तीन लोगों को घायल हालत में नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने आजाद नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया। वही बताया जा रहा है कि बुराड़ी और भलस्वा डेरी थाना इलाके के बीच कुछ ऐसी जगह है जहां सीमा विवाद के चलते पुलिस का लचर रवैया रहता है। शनिवार शाम हुए इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली बुराड़ी और भलस्वा डेयरी दोनों ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कई घंटे तक यह दोनों जिले की पुलिस सीमा बाद में उलझे रहे। इसके बाद तय हुआ कि यह मामला भलस्वा डेरी थाना पुलिस के अंतर्गत आएगा और इस सीमा विवाद के बीच एक युवक का शव घंटे सड़क पर खून से लथपथ पड़ा रहा।

Read More-दिल्ली की आजादपुर मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img