Sunday, January 18, 2026

रुद्रप्रयाग में हुआ बड़ा हादसा , तीन लोगों की मौत, 7 लापता

Rudraprayag News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 7 लोग अभी भी लापता है 9 लोगों को बचाया जा चुका है। रुद्रप्रयाग के ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोल तीर के पास एक टेंपो ट्रेवल गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायल ड्राइवर ने बताया कि उनकी टेंपो ट्रैवलर, एक ट्रक से टक्कर के बाद खाई में और नीचे बह रही अलकनंदा नदी में समा गई। बताया जा रहा कि हादसे के वक्त कुल 19 लोग सवार थे।इस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख बताया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जैस्मीदों ने बताया कि 7 लोग टेंपो ट्रैवलर के ऊपर ही झटक गए बाकी टेंपो ट्रैवलर नदी में समा गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन चल रही है। हादसे में घायल ड्राइवर समित ने बताया कि केदारनाथ से आ रहे थे हम लोगों ने रुद्रप्रयाग में स्टे किया और बद्रीनाथ जा रहे थे। कल 19 लोकसभा थे जिसमें 17 यात्री,एक टूर गाइड ,एक ड्राइवर था ट्रक वाले ने टक्कर मार दी जिसके बाद बस गिर गई।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग में हुए हादसे को लेकर एक्स पर लिखा- ‘जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।’

Read More-‘वो मेरे गुरु है…’अमित शाह के साथ रिश्ते पर खुलकर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img