लोकसभा चुनाव से पहले PoK को लेकर रक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान कहा-‘पीओके हमारा हिस्सा था और रहेगा’

रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि,"सभी पीओके के लोग भी कहते हैं कि हम भारत के साथ आएंगे पीओके हमारा हिस्सा था और रहेगा हम यह मानकर चलते हैं इस बार सवाल व्यक्ति का नहीं बल्कि देश का है।

192
Rajnath Singh

Rajnath Singh: लोकसभा चुनाव को अब कुछ दिन ही बचे हैं। सभी पार्टियों चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। वही इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के सतना में एक रैली को संबोधित करते हुए पीओके को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा पीओके हमारा हिस्सा था और हमारा ही रहेगा। पीओके के लोगों को अब लग रहा है कि पाकिस्तान हमारा विकास नहीं कर सकता है उन्हें लगता है कि उनका विकास सिर्फ भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।

पीओके को लेकर रक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान

रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि,”सभी पीओके के लोग भी कहते हैं कि हम भारत के साथ आएंगे पीओके हमारा हिस्सा था और रहेगा हम यह मानकर चलते हैं इस बार सवाल व्यक्ति का नहीं बल्कि देश का है। आप लोग भारत माता का सिर उठाने के लिए इस बार वोट करने जा रहे हैं। पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में रहने वाले लोगों को भी अब लगता है कि पाकिस्तान हमारा विकास नहीं कर सकता है उन्हें भी लगता है कि उनका विकास सिर्फ भारत और प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं। कांग्रेस हम पर सवाल खड़े कर रही है। हमने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बारे में कहा था और हमने उसे हटा भी दिया आज जम्मू कश्मीर का वही दर्ज है जो भारत के सभी राज्यों का है।’

भारत में रामराज्य का होकर रहेगा-राजनाथसिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में राम राज्य का आगाज होकर रहेगा। इसे कोई नहीं रोक सकता। हमारा यही उद्देश्य है कि हम सभी को साथ लेकर चलें। हमने तीन तलाक कुप्रथा को समाप्त किया। हम किसी के साथ भी भेदभाव नहीं करते हैं। हम जाति के आधार पर राजनीति करने वाले लोग नहीं हैं। हम इंसाफ और इंसानियत के आधार पर राजनीति करने वाले लोग हैं।

Read More-विधानसभा स्पीकर को नहीं मिला राजकुमार आनंद का इस्तीफा, कल मंत्री पद छोड़ने का किया था ऐलान