UP News: जब किसी को किसी से प्यार हो जाता है तो प्यार में लोग सारी हदें पार कर जाते हैं। लेकिन कभी-कभी प्यार में उठाए हुए कदम भी भारी पड़ सकते हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना बरला क्षेत्र के गांव नगला खिटकारी के रहने वाले एक युवक को पाकिस्तान में रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया। दोनों की लव स्टोरी फेसबुक के जरिए शुरू हुई थी। अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए युवक सीमा पर पाकिस्तान बिना वीजा के पहुंच गया। जहां पर पाकिस्तान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अपने बेटे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल में डाले जाने की खबर के बाद पीड़ित परिजन एसएसपी पहुंचे कार्यालय पहुंचे जहां पर लिखित पत्र देकर अपने बेटे को पाकिस्तान से रिया करने की गुहार लगाई है।
सिलाई का काम करता था बादल
अलीगढ़ के गांव नगला खिटकारी का रहने वाला युवक बादल बाबू अपने परिवार से दूर दिल्ली में रहकर एक फैक्ट्री में कपड़े की सिलाई का काम करता था। परिजनों को बिना बताए पाकिस्तानी लड़की के प्यार को पाने के लिए बिना किसी भी ज्यादा दस्तावेजों के बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। 27 दिसंबर को बादल बाबू को मंडी बहाउद्दीन इलाके में पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जब उससे वीजा या दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज नहीं दे सका। जिसके चलते पाकिस्तान पुलिस ने उसे 14 दिन की न्यायिक डिमांड पर भेज दिया। मंगलवार को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी उसके परिजनों को लगी। मां गायत्री देवी अपने बेटे की सकुशल लौटने की कामना करते हुए भारत सरकार से बेटे को रिहा कराने की मांग की है।
पुलिस ने दिया हर संभव मदद करने का आश्वासन
बादल बाबू की मां गायत्री देवी ने पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद बताया कि पुलिस ने उनके परिवार और बेटे की हर संभव मदद करने की बात कही इसके साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने उनको आश्वासन देते हुए कहा कि बदल बाबू उनका भी बेटा है लेकिन पाकिस्तान देश हमारा नहीं है। जिसके चलते भारत सरकार को प्रार्थना पत्र भेजते हुए उनकी हर संभव मदद की जाएगी।