Sunday, January 18, 2026

‘तीसरा गुरुकुल कराची में बनेगा…’, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान

Baba Ramdev on Pakistan: पहलगाम हमने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा बयान सामने आया है। दिल्ली के भारत मंडपम में रविवार को संस्कृत जागरण महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सुधांशु महाराज और योग गुरु बाबा रामदेव और स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

तीसरा गुरुकुल पाकिस्तान के कराची में खोला जाएगा-रामदेव

कार्यक्रम के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि,”आज सनातन संस्कृत जागरण महोत्सव में सभी धर्म गुरुओं और सनातनी इकट्ठा हुए हैं। जिस तरह से सुधांशु जी महाराज के जन्मोत्सव पर प्रोग्राम रखा गया और सुधांशु जी गुरुकुल खोलने की बात कर रहे हैं। इस तरह में कह रहा हूं कि तीसरा गुरुकुल पाकिस्तान के कराची में खोला जाएगा।” योग गुरु बाबा रामदेव का यह बयान चर्चा में आ गया है।

विश्व जागृत मिशन द्वारा किया गया था आयोजित

यह कार्यक्रम विश्व जागृत मिशन द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सुधांशु जी महाराज योग गुरु बाबा रामदेव और स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने शिरकत की थी। विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन में राष्ट्रव्यापी जागरण और सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया गया।

Read More-सिख दंगों पर राहुल गांधी की बड़ी प्रतिक्रिया,कहा- ‘1980 के दशक में जो हुआ वो गलत था’

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img