Wednesday, December 3, 2025

सेना को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 27 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा वालों ने 27 नक्सलियों को ढेर किया है इस बड़े ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद भी हो गया है। इस बात की पुष्टि नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने की हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई।

नक्सलियों को मुख्यधारा में जुड़कर देश की सेवा करनी चाहिए-गृहमंत्री

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा,”एक हमारा जवान घायल हुआ है, वह खतरे से बाहर है। जवानों ने करिश्मा कर दिखाया है। 26 से ज्यादा नक्सली मारे गये है। अंतिम सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बड़े नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर का इलाका है, वहां पर डीआरजी के जवानों ने साहस दिखाया है। ये बहुत बड़ी सफलता है। डेड बॉडी और हथियारों के बारे में जल्द बताया जाएगा। नक्सलियों से कहना है कि केंद्र और राज्य की सरकार एक गोली नहीं चलाना चाहती है। अमित शाह ने बस्तर प्रवास के दौरान कहा कि मैं नक्सलियों से निवेदन करता हूं कि मुख्य धारा में लौटें और चर्चा करें। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी यही अपील की है। हथियार से कोई फल नहीं होता है। उन्हें मुख्यधारा में जुड़कर देश और समाज की सेवा करनी चाहिए।”

मारे गए 27 नक्सली

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया।

Read More-मायावती का बड़ा ऐलान, बसपा में वापसी के बाद आकाश आनंद को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img