सबूत तो नहीं मांगोगे…? पहलगाम हमले का बदला लेने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर कसा तंज

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और भारतीय राष्ट्रीय कृष्ण के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारतीय सहस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पीओके में की गई स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी है।

154
Acharya Pramod Krishnam

Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का पाकिस्तान से बदला ले लिया है। ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और भारतीय राष्ट्रीय कृष्ण के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारतीय सहस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पीओके में की गई स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्यवाही पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि,”धर्म पूछ के मारा था, धर्म बाटा के मारोगे।#sindooroperation “जय हिन्द” जय “हिन्द” की सेना।” वही एक अन्य पोस्ट में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रायबरेली सांसद राहुल गांधी की पोस्ट को रिपोर्ट करते हुए लिखा,”सबूत तो नहीं मांगोगे?”

अमित शाह ने सेना पर जताया गर्व

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या का भारत का जवाब है। मोदी सरकार भारत और इसके लोगों पर किसी भी हमले का करारा जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। भारत आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

Read More-आतंकवादियों की कमर तोड़ अपनी मातृभूमि सुरक्षित लौटे भारतीय योद्धा, आतंकियों की लंका को किया तबाह