‘मैं जीना नहीं चाहता हूं यार…’, इतना कहते ही युवक ने लगा ली फांसी, बनाया सुसाइड का लाइव वीडियो

इस वीडियो में युवक का रहा है कि मैं जीना नहीं चाहता हूं यार। युवक के परिजनों ने छतरपुर की एक यूट्यूबर युवती पर मृतक युवक को परेशान करने का आरोप लगाया है।

33
suicide hang

Instagram Live Death: मध्य प्रदेश के सागर से एक बहुत ही खौफनाक घटना सामने आई है जहां पर एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया। इस लाइव सुसाइड का वीडियो शुक्रवार को सामने आया इस मामले में परिवार वालों ने शिकायत भी दर्ज कराई है। इस वीडियो में युवक का रहा है कि मैं जीना नहीं चाहता हूं यार। युवक के परिजनों ने छतरपुर की एक यूट्यूबर युवती पर मृतक युवक को परेशान करने का आरोप लगाया है।

इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कर लिया सुसाइड

मध्य प्रदेश के सागर में सानौधा क्षेत्र के शाहपुर में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया। मृतक का नाम राहुल अहिरवार है, 22 जून को उसने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था मृतक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड करते हुए नजर आया है इस वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि मैं जीना नहीं चाहता हूं यार मैं फांसी लगाने वाला हूं वीडियो में वह फंदा बनाते हुए दिख रहा है। वीडियो में युवक का रहा है कि कभी कोई किसी को प्यार ना करें लाइफ में, जो किसी को टाइम ना दे सके। मेरे पास टाइम नहीं है ज्यादा आप लोग सब लाइव देखो और इसके बाद राहुल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के भाई ने युवती पर लगाया आरोप

मृतक के भाई प्रशांत का कहना है कि एक महीने पहले शादी समारोह में एक लड़की से राहुल की मुलाकात हुई थी वह छतरपुर की रहने वाली थी। एक बार वह घर भी आई थी वह दोनों शादी करने की बात कह रहे थे 2 जून को राहुल का जन्मदिन था जन्मदिन पर राहुल को वह उज्जैन लेकर गई थी। लेकिन बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है जिससे राहुल परेशान हो गया और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। वही इस मामले पर थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि युवक ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड किया है। इंस्टाग्राम पर सुसाइड का लाइव वीडियो मिला है जिसकी जांच की जा रही है।

Read More-पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत ने दिया झटका, फिर बैन किए सोशल मीडिया अकाउंट