Wednesday, December 3, 2025

मरने के बाद भी निभाया रिश्ता… 11 महीने बाद भाई की कलाई पर सज गई बहन की राखी

गुजरात के वलसाड में इस बार का रक्षाबंधन ऐसा रहा जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। यहां रहने वाले शिवम की बहन रिया का 11 महीने पहले निधन हो चुका था, लेकिन इस बार राखी के दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को भावुक कर दिया। मुंबई से अनमता अहमद नाम की युवती वलसाड पहुंची और उसने शिवम की कलाई पर राखी बांधी। खास बात यह थी कि यह राखी वही थी, जो रिया ने अपने भाई के लिए पिछले साल खरीदी थी लेकिन बांध नहीं पाई थी।

दोस्ती ने निभाया आखिरी वादा

अनमता अहमद ने बताया कि वह रिया की बहुत करीबी दोस्त थीं। रिया ने अपनी मृत्यु से पहले यह राखी उन्हें सौंपी थी और कहा था कि अगर वह खुद इसे न बांध पाए तो अगले साल शिवम को जरूर बांध दें। रिया की इस अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए अनमता अहमद मुंबई से वलसाड पहुंचीं और भाई-बहन के इस अधूरे रिश्ते को फिर से एक बार जोड़ दिया। राखी बांधते ही शिवम की आंखों से आंसू झर-झर गिरने लगे और वहां मौजूद हर कोई इस भावुक दृश्य को देखकर गहरे भाव में डूब गया।

जिंदगी से आगे भी कायम है रिश्तों की डोर

रक्षाबंधन के इस अनोखे अवसर ने यह साबित कर दिया कि रिश्तों की डोर सिर्फ जिंदगी तक सीमित नहीं होती। एक बहन का प्यार और उसकी भावनाएं, उसके जाने के बाद भी उतनी ही मजबूत रहती हैं। शिवम ने कहा कि यह राखी उनके लिए सबसे अनमोल है, क्योंकि इसमें उनकी बहन का आशीर्वाद और यादें दोनों मौजूद हैं। इस कहानी ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं, जहां लोगों ने इसे ‘दिल छू लेने वाला पल’ बताया और भाई-बहन के अटूट बंधन की मिसाल माना।

Read More-राष्ट्रपति भवन के पास थार गाड़ी का कहर, नींद में ड्राइवर ने दो को रौंदा; एक की मौत

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img