दिल्ली के निहाल विहार इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां विकास नाम के युवक ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला। इस वीडियो में विकास ने दावा किया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है और अब वह साकिब नाम के व्यक्ति के साथ रिश्ते में है। वीडियो में विकास बेहद भावुक और टूटे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अब इस मानसिक पीड़ा को और नहीं झेल सकते और इसी वजह से आत्महत्या करने जा रहे हैं।
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
विकास द्वारा बनाए गए वीडियो के वायरल होते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई। युवक की आत्महत्या की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वीडियो में लगाए गए आरोपों के पीछे वैवाहिक तनाव की स्थिति बनी हुई थी। पुलिस साकिब और विकास की पत्नी से पूछताछ करने की तैयारी में है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Delhi: A man named Vikas died by suicide in Kunwar Singh Nagar under Nihal Vihar police station. Depressed due to debt and marital issues, he recorded a live video before the act. Police filed a case and are investigating further
His neighbor says, “He died by suicide because of… pic.twitter.com/eO4le7NcTp
— IANS (@ians_india) July 17, 2025
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
विकास के परिवार का कहना है कि उन्होंने कई बार दोनों पति-पत्नी को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन हालात बिगड़ते गए। परिजनों ने बताया कि विकास कई दिनों से तनाव में था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और जिन लोगों की वजह से यह त्रासदी हुई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।