‘ये मेरा बेटा है इसका पुनर्जन्म हुआ है..’ किंग कोबरा को बेटा मानकर गले में लपेटे गांव में घूम रही महिला

सांगोद कस्बे में वृद्धि महिला के घर पर एक ब्लैक कलर का सांप दो दिन से घूम रहा था जब आसपास के लोग और परिवार के लोग उसे मारने आए तो वृद्धि महिला ने कहा कि मारना मत ये मेरा बेटा है इसका पुनर्जन्म हुआ है।

371
Rajasthan

Rajasthan Viral News: ज्यादातर आप लोगों ने मरे हुए इंसानों की पुनर्जन्म की कहानी सुनी होगी। किसी के मरने के बाद अगर बच्चे का जन्म होता है तो ज्यादातर लोग कहते हैं कि उनका पुनर्जन्म हो गया। अब इसी बीच कोटा जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला आया है जहां पर एक बुजुर्ग महिला किंग कोबरा को अपना बेटा मानकर पूरे गांव में गले में लपेटे हुए घूम रही है। सांगोद कस्बे में वृद्धि महिला के घर पर एक ब्लैक कलर का सांप दो दिन से घूम रहा था जब आसपास के लोग और परिवार के लोग उसे मारने आए तो वृद्धि महिला ने कहा कि मारना मत ये मेरा बेटा है इसका पुनर्जन्म हुआ है।

18 साल पहले हुई थी बेटे की मौत

दरअसल महिला का 18 साल पहले एक बेटा मर गया था। सांप को देखकर महिला बता रही है कि वह सांप उसका बेटा है। उसके बेटे का पुनर्जन्म हुआ है। सांगोद क्षेत्र के रसकपुरिया गांव निवासी राजू लाल बैरवा ने बताया कि बुधवार घर के अंदर काला सांप नजर आया। डर के मारे उसे मारने की कोशिश की तो मां बादाई बाई ने रोक दिया। मन सांप के हाथ जोड़कर कहा कि परिवार का कोई देवता है तो रुक जा नहीं तो घर से बाहर चला जा। जब सांप नहीं दिला तो मां नीचे सांप के पास बैठ गई फिर दोबारा पूछा कि मेरा बेटा है तो गोद में आकर बैठ जा। इसके बाद वह सांप मां की गोद में आकर बैठ गया कुछ देर रुक फिर कंडो की ढेर में चला गया।

मां बता रही बेटे का पुनर्जन्म

राजू लाल ने बताया कि 18 साल पहले उनके बड़े भाई हंसराज की पार्वती नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मां व परिजन सांप को उसका पुनर्जन्म मान रहे हैं। वहीं मंगलवार सुबह घर के पास ही नाली में ग्रामीणों ने एक और सांप देखा तो उसे मारने के लिए दौड़ पड़े तभी मां आ गई और ग्रामीणों की भीड़ से निकाल कर सांप को चबूतरे पर एक गमछा बिछाकर छोड़ दिया वह काफी देर तक वहां बैठा रहा और फिर पत्थरों के ढेर में घुस गया। वही स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि वृद्ध महिला के गले में जो सांप है वह ब्लैक कोबरा सांप है। कोबरा के डसने से 30 मिनट के भीतर इंसान की जान जा सकती है।

Read More-प्रेग्नेंसी के 4 महीने बाद ही महिला ने दिया 328 ग्राम की बेटी को जन्म! देख कर उड़ गए पैरेंट्स के होश