खुलेआम की अश्लील हरकत, गुरुग्राम में मॉडल के सामने शख्स ने पार की हदें!

गुरुग्राम के राजीव चौक पर महिला के सामने खुलेआम अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया। पीड़िता ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस से न्याय की अपील की।

345
Gurugram Crime

राजधानी से सटे गुरुग्राम के राजीव चौक इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। 2 अगस्त की रात जयपुर से दिल्ली आई एक युवती, जो पेशे से मॉडल है, वह कैब का इंतजार कर रही थी। तभी एक अजनबी शख्स उसके पास आकर खड़ा हो गया। पीड़िता के अनुसार, वह पहले सामान्य दिख रहा था, लेकिन अचानक ही उसने महिला के सामने अश्लील हरकत शुरू कर दी। यह सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि युवती कुछ समझ ही नहीं पाई।

डर और हैरानी के बीच महिला ने मांगी मदद

पीड़िता ने बताया कि जब उसे एहसास हुआ कि व्यक्ति क्या कर रहा है, तो उसके होश उड़ गए। डर के मारे वह तुरंत वहां से हट गई, लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि आसपास मौजूद किसी व्यक्ति ने उस पर ध्यान नहीं दिया और न ही कोई मदद को आगे आया। बाद में पीड़िता ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ पुलिस को टैग कर पूरी घटना साझा की। इस पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की गई।

पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

गुरुग्राम पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह मामला एक बार फिर महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। पीड़िता ने भी कहा है कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है और अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।

Read more-‘मुस्लिमों से न खरीदें राखी!’ रक्षाबंधन पर साध्वी प्राची की चेतावनी ने बढ़ाई हलचल