Thursday, December 4, 2025

बागेश्वर धाम में हुआ बड़ा हादसा, टीन शेड गिरने से एक मौत,10 श्रद्धालु घायल

Bageshwar Dham News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हो गया है। गुरुवार की सुबह आरती के बाद बागेश्वर धाम में टीन शेड गिर गया जिससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 10 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है।

लोहे का एंगल गिरने से श्रद्धालु की मौत

धान के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से एक दिन पहले गुरुवार को सुबह आरती के बाद टीन शेड गिर गया। है श्रद्धालुओं ने बताया कि हादसा शुरुआत करीब 7:00 बजे हुआ, जब बारिश से बचने के लिए लोग टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे। इस दौरान लोहे का एंगल एक श्रद्धालु के सिर पर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका पोस्टमार्टम किया गया एक मरीज का सिटी स्कैन किया गया है। उसकी हालत ठीक है।

अयोध्या के रहने वाले थे मृतक राजेश कुमार

मृतक राजेश कुमार अयोध्या के रहने वाले थे। वे अपने परिवार के साथ बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है जिसके लिए वे दर्शन करने आए थे। धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम में ही मौजूद हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन की वजह से लाखों श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं।

Read More-माली में 3 भारतीय नागरिकों को आतंकवादियों ने किया अगवा, भारत सरकार ने जताई चिंता

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img