Wednesday, December 3, 2025

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के करीबी नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे हमलावर

Dulal Sarkar Shot: पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया गया। यह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के झालझिला मोड इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि दुलाल सरकार को बावला के नाम से जाना जाता था। दुलाल सरकार को बाइक सोमवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

हमलावरों ने नजदीक से मारी गोली

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि टीएमसी नेता दुलाल सरकार अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब वह अपनी दुकान में बैठे थे तभी कुछ लोग उनके पास आए थे। हमलावरों ने हमला बहुत ही नजदीक से किया। हमलावर बाइक से आए और उनके सिर में बेहद नजदीक से गोली मारी।

ममता बनर्जी ने उठाई कार्रवाई करने की मांग

कोई लगने के बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया।पुलिस से मिली जानकारी में अब तक इस हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है।ममता बनर्जी ने कहा कि इस घटना के बारे में जानकर वे बेहद दुखी और स्तब्ध हैं। दोषियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

Read More-देश भर में नए साल की धूम! पीएम मोदी ने दी देश को नव वर्ष की शुभकामनाएं

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img