खाटू से लौट रहे थे, लेकिन मंज़िल से पहले मौत ने रोका रास्ता… दौसा में हुआ खौफनाक हादसा

राजस्थान के दौसा में पिकअप और ट्रेलर की भिड़ंत में 10 श्रद्धालुओं की मौत, 12 से ज्यादा घायल; हादसे के बाद चीख-पुकार से गूंज उठा हाईवे

438
Dausa Road Accident News

राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। मौके पर ही 8 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 ने अस्पताल ले जाते समय अंतिम सांस ली। हादसा दौसा-जयपुर हाईवे पर हुआ, जहां अचानक हुई इस टक्कर ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं।

चीख-पुकार और अफरा-तफरी से गूंजा हाईवे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय सड़क पर हल्का कोहरा था और ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों और बचाव दल ने मिलकर घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें कई की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। इन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।

ओवरस्पीड और लापरवाही पर उठे सवाल

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में ओवरस्पीड और ड्राइवर की लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ट्रेलर चालक से पूछताछ कर रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और जिला प्रशासन ने सभी पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने की घोषणा की है। इस भीषण दुर्घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर कब लगाम लगेगी।

Read More-‘शादी नहीं हुई तो लाल किला उड़ा दूंगा…’,प्यार में नाकाम युवक की हरकत से मचा हड़कंप