Sunday, January 18, 2026

पुणे में 19 साल की लड़की ने इंस्टाग्राम पर लिखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, मचा बवाल, पुलिस ने लिया एक्शन

India Pakistan News: भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही सीमा पर विवाद रहा है जिस कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल हमेशा ही बना रहता है लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हमले शुरू हो चुके हैं। एक तरफ पूरा देश पाकिस्तान की नापाक हरकत की कड़ी निंदा कर रहा है तो दूसरी तरफ पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक 19 साल की लड़की ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद पुणे में बवाल मच गया है और पुलिस को एक्शन लेना पड़ा है।

लड़की ने किया विवादित पोस्ट

पाकिस्तान पर भारत के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं इसी बीच पुणे के कॉलेज में पढ़ने वाली 19 साल की एक छात्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद लड़की ने पोस्ट के अंत में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखो जिससे बवाल मच गया। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए लड़की को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने लिया एक्शन

पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने वाली लड़की छात्रा पुणे के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और पुणे में कोंढवा के कौसरबाग इलाके में रहती है। कोंढवा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले पर पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाली लड़की को अरेस्ट कर लिया गया है और जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More-पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों को बनाया निशाना, डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन अटैक को किया नाकाम

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img