Sunday, January 18, 2026

धक्का-मुक्की से मौत तक: अहमदाबाद में 8वीं का छात्र बना कातिल, 10वीं के स्टूडेंट की चाकू से हत्या

Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। बताया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के एक छात्र और 10वीं कक्षा के छात्र के बीच मामूली धक्का-मुक्की हुई थी। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी 8वीं के छात्र ने गुस्से में आकर अपने पास रखा चाकू निकाल लिया और 10वीं के छात्र पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तनाव और बवाल से गूंजा स्कूल का माहौल

वारदात के बाद स्कूल परिसर और आसपास भारी तनाव फैल गया। घटना की खबर मिलते ही छात्रों के परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया। पुलिस को हालात काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों ने मांग की कि स्कूल में छात्रों की तलाशी और निगरानी को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

जांच में जुटी पुलिस, आरोपी नाबालिग हिरासत में

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और हत्या के आरोपी 8वीं कक्षा के छात्र को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नाबालिग है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों छात्रों के बीच पहले भी कई बार कहा-सुनी हो चुकी थी। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी छात्र के पास चाकू कहां से आया और उसने इसे स्कूल में लाने की योजना क्यों बनाई। इस वारदात ने न केवल अभिभावकों बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।

Read more-क्या जनसुनवाई के बहाने थी साजिश? दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, आरोपी हिरासत में

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img