Kanwad Yatra 2025: बागपत से शुरू हुई एक असाधारण आस्था की यात्रा इन दिनों चर्चा में है। हरिद्वार से 40 लोगों का जत्था गंगा जल लेकर गुजरात के मेहसाणा की ओर रवाना हुआ है। लेकिन इस बार कांवड़ केवल भगवान शिव को अर्पण के लिए नहीं है—बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास मन्नत के साथ उठाई गई है। कांवड़ियों ने कहा कि यह जल उन्होंने पीएम मोदी की लंबी उम्र और एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने की कामना के साथ भरा है।
‘हर हर मोदी’ के नारों से गूंजा रास्ता
कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते भर ‘हर हर मोदी’ और ‘देश को चाहिए मोदी फिर से’ जैसे नारे गूंजते रहे। जत्थे में शामिल युवाओं और बुजुर्गों का कहना है कि यह यात्रा सिर्फ धार्मिक नहीं, एक राष्ट्रीय भावना से प्रेरित है। उनका मानना है कि पीएम मोदी जैसे नेतृत्व की भारत को जरूरत है, और उनका दोबारा प्रधानमंत्री बनना देशहित में है। इस यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में भी खास उत्साह देखने को मिला।
विश्व शांति और राष्ट्रहित की प्रार्थना
हरिद्वार में गंगा स्नान कर कांवड़ियों ने सिर्फ शिव आराधना नहीं की, बल्कि देश और दुनिया में शांति, विकास और एकता की कामना भी की। यह जत्था मेहसाणा पहुंचकर गंगाजल अर्पण करेगा और वहीं पर विशेष पूजा के माध्यम से मन्नत पूरी होने की कामना करेगा। यह यात्रा भारतीय राजनीति में भक्ति और समर्थन का एक अनूठा उदाहरण बनती जा रही है।
Read More-रवि किशन हर रात करते हैं एक ऐसा काम, जिसे सुनकर अजय देवगन बोले- “जितना पापी आदमी…”