Monday, December 22, 2025

65 घंटे से भूखी प्यासी बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Kotputli News: राजस्थान के कोटपुतली में एक 3 साल की मासूम बच्ची चेतना बोरवेल में गिर गई। जिसको निकालने के लिए लगभग 65 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एनडीआरएफ की टीम चेतना को बचाने के लिए पाइलिंग मशीन से खुदाई कर रही है। यह घटना सोमवार 23 दिसंबर की है जब चेतना नाम की 3 साल की मासूम बोरवेल में फंस गई। वही बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम काफी जोरों से लगी हुई है।

120 फीट पर अटकी है चेतना

बताया जा रहा है जी बोरवेल में 3 साल की बच्ची चेतना फंसी हुई है उसकी गहराई 700 फीट तक है। चेतन फिलहाल बोरवेल में 120 फीट पर अटकी हुई है इसके लिए 150 फीट की खुदाई कर चेतना तक सुरंग बनाने की योजना तैयार की गई है। दूसरे तरीके से भी चेतना को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। वही उत्तराखंड टनल हादसे में सफल बचाव अभियान पूरा करने वाले रैट माइनर्स की टीम यहां भी बच्ची की मदद के लिए आई है। एनडीआरफ की ओर से जानकारी मिली है कि हाथ से खुदाई करनी पड़ेगी जिस जगह 11 इंच का बोरवेल है वहां मैन्युअल खुदाई की जाएगी। लगभग 8 से 9 घंटे की खुदाई अभी बची है। उम्मीद की जा रही है कि आज रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा।

4 घंटे तक रोकना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन

बीती रात 25 दिसंबर को खुदाई के दौरान चेतना के आसपास की मिट्टी ढहने लगी थी, जिसकी वजह से करीब 4:30 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था। वही मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह से चेतन मूव नहीं कर रही है या फिर उसका कोई मूवमेंट पता नहीं चल पा रहा है जिसकी वजह से परिजनों को मासूम बच्ची की चिंता सता रही है और सभी दुआ कर रहे हैं कि बच्ची सही सलामत बाहर आ जाए।

Read More-अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वाले आरोपियों को मिली जमानत, ‘पुष्पा 2’ एक्टर के घर की थी तोड़फोड़

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img