‘पुष्पा 2’ देखने के लिए रेल की पटरी पर दौड़ा युवक,रौंदते हुए चली गई ट्रेन

कर्नाटक के बासेठिहल्ली इलाके मैं 19 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह युवक सुबह 'पुष्पा 2' को देखने के लिए रेल की पटरी पर दौड़ते हुए जा रहा था तभी यह घटना हो गई।

120
Bengaluru Train Accident

Bengaluru Train Accident: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग देखने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने के लिए तैयार हैं। लेकिन ‘पुष्पा 2’ क्रेज अब दर्दनाक कहानियां में तब्दील हो रहा है। पहले हैदराबाद के प्रीमियर में भगदड़ मची जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। अब कर्नाटक के बासेठिहल्ली इलाके मैं 19 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह युवक सुबह ‘पुष्पा 2’ को देखने के लिए रेल की पटरी पर दौड़ते हुए जा रहा था तभी यह घटना हो गई।

फिल्म देखने के लिए थिएटर जा रहा था युवक

मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश तमाचलम आंध्र प्रदेश के श्री काकुलम का रहने वाला था और बासेठिहल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था। वह दो दोस्तों के साथ किराए के घर में रहता था। वह अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने के लिए 10 बजे गांधीनगर के वैभव थिएटर जा रहा था। ट्रैक पार करते समय प्रवीण को तेज ट्रेन का आना नहीं दिखाई दिया, जिससे चलते हुए ट्रेन की चपेट में आ गया। जैसे ही यह घटना हुई तो दोस्त डर गए और वहां से तुरंत ही फरार हो गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोनों दोस्तों की तलाश भी कर रही है।

फिल्म के प्रीमियर में मची थी भगदड़

फिल्म रिलीज से पहले हैदराबाद में फिल्म का प्रीमियम रखा गया था। जिसमें अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। वही एक महिला का बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग भी लड़ रहा है।

Read More-‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़, दो लोगों की मौत