किसके साथ रात बिताना चाहती हैं अमीषा पटेल? गदर एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

अमीषा पटेल ने एक पॉडकास्ट में अपने बचपन के क्रश और वन नाइट स्टैंड को लेकर बड़ा खुलासा किया। जानिए किस एक्टर के लिए अमीषा तोड़ सकती हैं अपने उसूल।

379
amisha patel

गदर फिल्म से घर-घर में पहचान बनाने वाली अमीषा पटेल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा राज खोला, जिससे उनके फैन्स भी हैरान रह गए। अमीषा पटेल, जिन्होंने सनी देओल के साथ सकीना का किरदार निभाकर करोड़ों दिलों में जगह बनाई, ने अपने बचपन के क्रश और वन नाइट स्टैंड को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वे हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूस के लिए अपने उसूलों को साइड कर सकती हैं।

टॉम क्रूस के लिए तोड़ेंगी अपने उसूल

पॉडकास्ट के दौरान रणवीर इलाहाबादिया से बातचीत में अमीषा ने बताया कि टॉम क्रूस उनके लिए हमेशा से स्पेशल रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरी स्कूल लाइफ में मेरी फाइल्स, पेंसिल बॉक्स और कमरे की दीवारों पर सिर्फ टॉम क्रूस की ही तस्वीरें हुआ करती थीं। उनका पोस्टर देखकर ही दिन की शुरुआत होती थी। अगर आप पूछेंगे कि मैं उनके साथ वन नाइट स्टैंड कर सकती हूं, तो हां, मैं कर सकती हूं।” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अमीषा का यह इंटरव्यू तेजी से वायरल हो गया है।

शादी और पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बोलीं अमीषा

50 की उम्र में भी अमीषा पटेल ने अब तक शादी नहीं की है। उन्होंने इंटरव्यू में यह भी साफ कर दिया कि उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से प्राइवेट रही है। हालांकि, टॉम क्रूस को लेकर दिया गया उनका यह बयान उनके फैन्स के लिए चौंकाने वाला है। अमीषा के मुताबिक, वे टॉम क्रूस को बचपन से चाहती आई हैं और उनकी फिल्में उन्हें बेहद पसंद हैं। यही वजह है कि अगर कभी मौका मिला, तो वे इस क्रश को एक यादगार पल में बदलना चाहेंगी।

Read more-हिन्दू पर्व पर ‘गर्मी’ बयान से सीएम योगी का बड़ा संदेश, बोले- “तोड़फोड़ करोगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी”