टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे चेहरे हैं, जिनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहती है। ऐसी ही एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं देबीना बनर्जी, जिनका नाम एक बार फिर सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। वजह है उनकी शादी को लेकर दिया गया हालिया बयान, जिसमें उन्होंने चौथी बार शादी करने की इच्छा जाहिर की है। खास बात ये है कि देबीना पहले ही अपने पति गुरमीत चौधरी के साथ तीन बार शादी कर चुकी हैं, इसके बावजूद वह मानती हैं कि अब भी उनकी ड्रीम वेडिंग अधूरी है। इस बयान ने फैंस को हैरान करने के साथ-साथ उत्सुक भी कर दिया है कि आखिर एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के बावजूद उन्हें दोबारा सात फेरे लेने की जरूरत क्यों महसूस हो रही है।
गुरमीत-देबीना की लव स्टोरी: तीन बार शादी, एक ही रिश्ता
देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में गिने जाते हैं। दोनों की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी और यहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इस कपल ने साल 2006 में पहली बार शादी की, जो बेहद निजी और सादगी भरी थी। इसके बाद 2011 में उन्होंने दोबारा शादी की, ताकि अपने रिश्ते को समाज और परिवार के सामने एक नया रूप दे सकें। साल 2021 में कोविड के बाद उन्होंने तीसरी बार शादी रचाई, जिसमें कई करीबी लोग शामिल हुए। देबीना और गुरमीत खुद कई बार बता चुके हैं कि उनकी शादियां हालात और समय के हिसाब से हुईं, लेकिन किसी भी शादी में उन्हें वो भव्यता और जश्न नहीं मिल पाया, जिसकी वह हमेशा से कल्पना करती आई हैं।
View this post on Instagram
पॉडकास्ट में खुलासा: “किश्तों में शादी हुई, अब पूरी करनी है”
हाल ही में देबीना और गुरमीत सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव के पॉडकास्ट में नजर आए, जहां दोनों ने खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की। बातचीत के दौरान देबीना ने हंसते हुए कहा कि “शादी एक बार क्यों करनी चाहिए? हमारी तो किश्तों में हुई है।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अब तक उनकी कोई भी शादी वैसी नहीं हो पाई, जैसी वह दिल से चाहती थीं। देबीना ने कहा कि वह एक ऐसी शादी चाहती हैं, जिसमें पूरे रीति-रिवाज, धूमधाम और जश्न हो, और सबसे खास बात यह कि उनकी दोनों बेटियां उस शादी का हिस्सा बनें। उनके मुताबिक, अब वह चाहती हैं कि बच्चे अपनी आंखों के सामने माता-पिता को शादी करते देखें, ताकि यह पल परिवार के लिए यादगार बन सके।
फैंस की प्रतिक्रिया और आगे की प्लानिंग
देबीना बनर्जी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे कपल के मजबूत रिश्ते और प्यार की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ इसे सिर्फ मजाकिया बयान मान रहे हैं। हालांकि देबीना ने साफ किया है कि वह इस शादी को सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि अपने अधूरे सपने को पूरा करने का जरिया मानती हैं। फिलहाल यह कपल टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 3’ में नजर आ रहा है, जहां उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। चौथी शादी को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन देबीना के बयान ने इतना जरूर साफ कर दिया है कि आने वाले समय में फैंस को एक बार फिर गुरमीत-देबीना की शादी की तस्वीरें देखने को मिल सकती हैं।







