Tuesday, January 27, 2026

‘10–15 मिनट में उतर गया नशा!’ 12 करोड़ की Rolls Royce खरीदकर क्यों पछता रहे हैं रैपर बादशाह?

फेमस रैपर और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम बादशाह पिछले साल उस वक्त चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने दुनिया की सबसे महंगी और लग्ज़री SUV मानी जाने वाली Rolls Royce Cullinan Series II खरीदी। इस कार को खरीदने वाले वे पहले भारतीय म्यूजिशियन बने, जिससे उनका नाम सीधे मुकेश अंबानी, शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे हाई-प्रोफाइल लोगों की लिस्ट में शामिल हो गया। मुंबई में इस कार की ऑन-रोड कीमत करीब 12.45 करोड़ रुपये बताई जाती है। सोशल मीडिया पर कार की तस्वीरें वायरल हुईं, फैंस ने बधाइयों की बारिश कर दी और बादशाह की लग्ज़री लाइफस्टाइल एक बार फिर चर्चा में आ गई। लेकिन अब, ठीक एक साल के भीतर, वही बादशाह इस ड्रीम कार को लेकर पछतावे की बात कर रहे हैं, जिसने लोगों को चौंका दिया है।

‘नशा 10–15 मिनट में उतर गया’, बादशाह का चौंकाने वाला बयान

एक हालिया इंटरव्यू में बादशाह ने बेहद ईमानदारी से स्वीकार किया कि Rolls Royce जैसी महंगी कार खरीदना उनके लिए एक इमोशनल और जल्दबाज़ी भरा फैसला था। उन्होंने कहा कि उस समय एक तरह का “हाई” या उत्साह था, लेकिन वह ज्यादा देर नहीं टिका। बादशाह के शब्दों में, “10–15 मिनट में वो नशा उतर गया।” उनका इशारा इस बात की ओर था कि इतनी महंगी चीज़ खरीदने से जो एक्साइटमेंट मिलती है, वह बहुत अस्थायी होती है। उन्होंने यह भी माना कि शायद उन्होंने उस पल में सोच-समझकर नहीं, बल्कि इमोशन में आकर यह खरीदारी की। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई कि क्या करोड़ों की लग्ज़री चीज़ें वाकई खुशी देती हैं या सिर्फ कुछ समय का आकर्षण होती हैं।

बादशाह लग्ज़री चीज़ें क्यों खरीदते हैं? खुद किया खुलासा

इसी इंटरव्यू में बादशाह ने यह भी बताया कि वे लग्ज़री चीज़ों की ओर क्यों आकर्षित होते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा टेक्नोलॉजी और क्वालिटी के मामले में सबसे बेहतर चीज़ें पसंद आती हैं। अगर कोई कहता है कि “यह दुनिया की सबसे अच्छी कार है”, तो उनका मन करता है कि वह चीज़ उनके पास भी हो। उनके मुताबिक, यह दिखावे से ज़्यादा एक्सपीरियंस का मामला होता है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि हर बार यह सोच सही साबित नहीं होती। करोड़ों की Rolls Royce इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जहां एक्सपीरियंस उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। बादशाह का यह बयान उन युवाओं के लिए भी एक मैसेज माना जा रहा है, जो सफलता मिलते ही महंगी चीज़ों की तरफ दौड़ पड़ते हैं।

करोड़पति होकर भी प्राइस टैग देखते हैं बादशाह

इतनी महंगी खरीदारी के बावजूद बादशाह ने साफ कहा कि उन्होंने कभी पैसे से अपना रिश्ता नहीं तोड़ा। उन्होंने माना कि आज भी कोई चीज़ खरीदने से पहले सबसे पहले वे उसका प्राइस टैग देखते हैं। बादशाह का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि वे कभी उस स्टेज पर नहीं पहुंचेंगे, जहां कीमत देखना उन्हें जरूरी न लगे। एक मज़ेदार सवाल के जवाब में, जब उनसे पूछा गया कि अगर कभी हालात खराब हो जाएं तो वे लग्ज़री चीज़ों में से क्या बचाएंगे, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैं कार बचाऊंगा, फिर उसी में रहना पड़ेगा।” यह जवाब उनके सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ-साथ उनकी ज़मीन से जुड़ी सोच को भी दिखाता है। Rolls Royce को लेकर पछतावे के बावजूद, बादशाह की यह ईमानदारी लोगों को उनसे और जोड़ रही है।

 

Read More-18 साल का इंतजार खत्म! भारत ने EU के 27 देशों के साथ साइन की ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’, PM मोदी ने बताया क्यों है ये गेमचेंजर

Hot this week

12 दिन बाद भी नहीं निकला पानी, युवराज की मौत के बाद भी सेक्टर-150 में सिस्टम क्यों सोया?

 ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज मेहता की...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img