Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप क्रिकेटरों में जीना चाहता है। मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 में घातक गेंदबाजी की थी। इस समय मोहम्मद सिराज आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज की परफॉर्मेंस बहुत ही खराब जा रही है। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम मैनेजमेंट को मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ी सलाह दी है।
इस वजह से खराब परफॉर्मेंस कर रहे सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मोहम्मद सिराज की खराब परफॉर्मेंस को लेकर बात की है। जिसमें हरभजन सिंह ने बताया है कि मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से बहुत क्रिकेट खेल रहे हैं। लगातार क्रिकेट खेलने के कारण मोहम्मद सिराज की परफॉर्मेंस में गिरावट आई है। टीम मैनेजमेंट को मोहम्मद सिराज को आराम देना चाहिए। मोहम्मद सिराज को कुछ माचो से आराम लेकर अपनी गलतियों पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि मोहम्मद सिराज मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दे कि मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। जिस कारण तीनों फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज भारत के मुख्य गेंदबाज हैं। मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए 10 T20 मैच में 12 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज के नाम 68 विकेट दर्ज है। टेस्ट में भी मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 27 मैच में 74 विकेट लिए हैं। लेकिन अभी तक आईपीएल 2024 मोहम्मद सिराज के लिए बुरे सपने की तरह रहा है।
Read More-‘कोहली को बॉलिंग दो…’RCB के फैंस की मांग पर विराट का रिएक्शन हुआ वायरल