Saturday, January 24, 2026

‘एक घंटे इंतजार कराया और…’ ओ रोमियो के ट्रेलर लॉन्च से क्यों नाराज होकर चले गए नाना पाटेकर?

बुधवार को मुंबई में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ओ रोमियो का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था। इस इवेंट को लेकर फिल्म की टीम और फैंस दोनों में काफी उत्साह था, क्योंकि लंबे समय बाद शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की जोड़ी फिर साथ काम कर रही है। फिल्म में सीनियर एक्टर नाना पाटेकर भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, इसलिए उनकी मौजूदगी इवेंट को और खास बना रही थी।

इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होना था और नाना पाटेकर अपनी समय की पाबंदी के लिए जाने जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाना पाटेकर बिल्कुल तय समय पर इवेंट में पहुंच गए थे। वह पूरी तरह तैयार होकर आए और मंच पर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। लेकिन तय समय पर न तो शाहिद कपूर पहुंचे और न ही तृप्ति डिमरी। जैसे-जैसे समय बीतता गया, इवेंट शुरू नहीं हो सका और माहौल धीरे-धीरे असहज होने लगा। नाना पाटेकर काफी देर तक शांत रहे और बिना कुछ कहे इंतजार करते रहे, लेकिन यह इंतजार ज्यादा लंबा खिंच गया।

-एक घंटे का इंतजार और फिर गुस्सा, इवेंट छोड़कर निकले नाना

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, नाना पाटेकर ने करीब एक घंटे तक ट्रेलर लॉन्च शुरू होने का इंतजार किया। इतने लंबे समय तक लीड एक्टर्स का न पहुंचना उन्हें नागवार गुजरा। आखिरकार नाना पाटेकर का सब्र टूट गया और वह नाराज होकर इवेंट से उठकर बाहर निकल गए।

इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नाना पाटेकर गुस्से में हैं और बार-बार अपनी घड़ी की तरफ इशारा कर रहे हैं। फिल्म की टीम के कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन नाना पाटेकर किसी की बात सुनने के मूड में नहीं दिखे। उनके चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी।

नाना पाटेकर के इस कदम के बाद इवेंट में मौजूद लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों का कहना है कि यह उनका स्वभाव है, क्योंकि वह समय की बहुत कद्र करते हैं। वहीं कुछ लोगों ने इसे फिल्म इंडस्ट्री में समय की अनदेखी को लेकर एक सख्त संदेश के तौर पर देखा। नाना के जाने के बाद इवेंट थोड़ी देर से शुरू हुआ और बाद में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी वहां पहुंचे।

विशाल भारद्वाज का रिएक्शन: “नाना बदमाश बच्चे जैसे हैं”

नाना पाटेकर के इवेंट छोड़ने के बाद जब मीडिया ने फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज से इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने बेहद हल्के-फुल्के और समझदारी भरे अंदाज में जवाब दिया। विशाल भारद्वाज ने कहा कि नाना भले ही इवेंट से चले गए हों, लेकिन उनके बारे में कुछ कहना जरूरी है। विशाल ने मुस्कुराते हुए कहा, “नाना ऐसे हैं जैसे स्कूल में एक बदमाश बच्चा होता है, जो सबका मजाक उड़ाता है, सबसे ज्यादा एंटरटेन करता है और जिसके साथ सब रहना चाहते हैं।” उन्होंने बताया कि नाना पाटेकर के साथ उनकी 27 साल पुरानी दोस्ती है और यह पहला मौका है जब दोनों ने साथ में काम किया है।

विशाल भारद्वाज ने आगे कहा कि नाना अपने सिग्नेचर स्टाइल में उठे और बोले, “एक घंटा मुझे वेट करवाया, मैं जा रहा हूं।” डायरेक्टर ने साफ किया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा, क्योंकि यही बात नाना पाटेकर को खास बनाती है। अगर वह वहां होते तो अच्छा लगता, लेकिन उनका यह अंदाज सभी को पता है। विशाल का यह बयान सामने आने के बाद मामला थोड़ा शांत होता नजर आया और लोगों ने इसे नाना पाटेकर के स्वभाव से जोड़कर देखा।

13 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म, स्टारकास्ट पर टिकी निगाहें

ट्रेलर लॉन्च में हुए इस पूरे घटनाक्रम के बावजूद फिल्म ओ रोमियो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता कम नहीं हुई है। यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के साथ-साथ अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल और रणदीप हुड्डा जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह फिल्म रोमांस, ड्रामा और इमोशन का खास मेल बताई जा रही है। शाहिद कपूर की एक्टिंग और नाना पाटेकर की दमदार मौजूदगी को लेकर फैंस पहले से ही उत्साहित हैं। ट्रेलर लॉन्च में भले ही थोड़ी अनबन देखने को मिली हो, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आते ही चर्चा फिर कहानी और अभिनय पर लौट आई है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि यह पूरा मामला ज्यादा बड़ा नहीं है और नाना पाटेकर की नाराजगी को व्यक्तिगत स्वभाव के तौर पर ही देखा जाना चाहिए। अब सभी की नजरें 13 फरवरी पर टिकी हैं, जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने आएगी और तय होगा कि ओ रोमियो दर्शकों के दिल में जगह बना पाती है या नहीं।

Read more-शादी के सिर्फ 60 दिन बाद हाई-राइज फ्लैट में गोलियों की गूंज, पहले पत्नी की मौत… फिर पति ने खुद उठाया खौफनाक कदम

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img