Wednesday, December 3, 2025

आखिर क्यों पहनी चहल ने ‘Be Your Own Sugar Daddy’ टी-शर्ट तलाक के दौरान? क्रिकेटर ने खुद तोड़ी चुप्पी!

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें लंबे समय तक सुर्खियों में बनी रहीं। इस दौरान एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें चहल ‘Be Your Own Sugar Daddy’ लिखी टी-शर्ट पहने नजर आए। सोशल मीडिया पर इस फोटो को लेकर तमाम कयास लगाए गए—किसी ने इसे ताना समझा तो किसी ने भावनात्मक प्रतिक्रिया। लेकिन अब चहल ने इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई खुद बयानी है।

खुद को मजबूत दिखाने की थी कोशिश

चहल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उस दिन उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी थी, वो किसी खास सोच के तहत नहीं, बल्कि अपने मूड को हल्का रखने के लिए पहनी थी। उन्होंने कहा, “मैं एक कठिन दौर से गुजर रहा था और बस कुछ हल्का-फुल्का पहनना चाहता था। वो टी-शर्ट मेरे पास पहले से थी और उस पर लिखी लाइन मुझे याद दिलाती है कि खुद पर भरोसा रखना ज़रूरी है।” चहल ने साफ किया कि उसका किसी को टारगेट करने का कोई इरादा नहीं था।

सोशल मीडिया ने बना दिया मैसेज

टी-शर्ट के वायरल होते ही कई फैंस और मीडिया पोर्टलों ने इसे चहल की ओर से धनश्री के लिए एक अप्रत्यक्ष संदेश मान लिया था। लेकिन चहल का कहना है कि “कभी-कभी चीजें जैसी दिखती हैं वैसी होती नहीं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं पर्सनल मामलों में पब्लिक अटेंशन नहीं चाहता था, लेकिन तस्वीर को जिस तरह से घुमाया गया, वो दुर्भाग्यपूर्ण था।” अब जबकि चहल ने खुद इस मुद्दे पर बात की है, उम्मीद की जा सकती है कि सोशल मीडिया की अटकलों पर विराम लगेगा।

Read more-WCL 2025: ‘हमने सिर्फ देखा… खेल ही नहीं पाए’ शाहिद अफरीदी के बयान से पाकिस्तान की हुई किरकिरी!

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img