एयरपोर्ट पर आखिर क्यों भड़क गए अल्लू अर्जुन? CISF जवान संग हुई तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वे एयरपोर्ट पर CISF ऑफिसर से मास्क हटाने को लेकर बहस करते दिख रहे हैं। मामला वायरल होने के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

266
allu arjun

Allu Arjun: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ‘आइकॉन स्टार’ अल्लू अर्जुन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर हुई एक घटना है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अल्लू अर्जुन CISF ऑफिसर से कुछ बहस करते दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक के दौरान CISF जवान ने अल्लू अर्जुन से पहचान सत्यापित करने के लिए मास्क हटाने का अनुरोध किया, लेकिन एक्टर ने ऐसा करने से मना कर दिया। वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, “इधर झुकना पड़ेगा” — जिसके बाद वहां मौजूद लोग और कैमरे तुरंत इस पल को कैप्चर करने लगे।

ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर बरसाए ताने

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। कई यूजर्स ने उनकी इस हरकत को ‘एटीट्यूड प्रॉब्लम’ बताया, तो कुछ ने कहा कि सिक्योरिटी प्रोटोकॉल सबके लिए समान होना चाहिए। वहीं, एक वर्ग का मानना है कि वीडियो का पूरा कॉन्टेक्स्ट सामने नहीं आया है और बिना वजह उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। फिलहाल, इस पूरे मामले पर न तो अल्लू अर्जुन और न ही उनकी टीम ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

‘झुकेगा नहीं’ डायलॉग से उड़ रहा मजाक

एयरपोर्ट पर सेलिब्रिटीज और CISF जवानों के बीच बातचीत के कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं, लेकिन इस बार अल्लू अर्जुन का मामला खासा चर्चा में है। ‘पुष्पा’ स्टार के फैंस जहां उनका बचाव कर रहे हैं, वहीं ट्रोलर्स ने मीम्स और कमेंट्स की बौछार कर दी है। कुछ यूजर्स ने तो ‘पुष्पा’ फिल्म के डायलॉग “झुकेगा नहीं” को भी इस घटना से जोड़ते हुए मजाक उड़ाया। अब देखना होगा कि बढ़ते विवाद के बीच अल्लू अर्जुन इस पर क्या सफाई देते हैं।

Read More-जिसे फैंस ने लव स्टोरी समझा, वह निकला भाई-बहन का प्यार; सिराज का वीडियो वायरल