Amitabh Bachhan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अमिताभ बच्चन के पास आज के समय में करोड़ों की संपत्ति है। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी श्वेता को अपने जुहू वाली प्रतीक्षा बंगला गिफ्ट किया है। यह बंगला 1564 स्क्वायर मीटर एरिया में बने इस बंगले की कीमत फिलहाल 50 करोड़ बताई जा रही है। बेटी को बांग्ला गिफ्ट किए जाने के बाद अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या अमिताभ बच्चन के पास अब जो कुछ है उसमें आधी हकदार श्वेता बच्चन बनेगी।
अभिषेक नहीं होंगे पिता की जायदाद के अकेले हकदार
आपको बता दें अमिताभ बच्चन के पास आज के समय में 3 हजार 190 करोड़ की संपत्ति है। उनके आलीशान बंगले जलसा की कीमत 112 करोड़ बताई जा रही है। अमिताभ बच्चन के पास एक से बढ़कर एक लक्जरी गाड़ियां हैं इसके अलावा बिग बी के पास एक प्राइवेट जेट भी है। अब आप सोच रहे होंगे कि अमिताभ बच्चन के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन उनकी प्रॉपर्टी के अकेले वारिस होंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इस बात को लेकर खुद अमिताभ बच्चन ने कंफर्म किया है।
View this post on Instagram
श्वेता और अभिषेक में होगा बराबर का बंटवारा
आपको बता दे अमिताभ बच्चन के दो बच्चे हैं एक बेटी और बेटा। अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अपनी जायदाद को लेकर काफी पहले ही सारी अटकलें को दूर कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जब हम नहीं रहेंगे तो जो कुछ भी थोड़ा बहुत हमारे पास है वह हमारी संतान का है हमारा एक बेटा और एक बेटी है दोनों में बराबर का बंटवारा होगा। यानी यह साफ हो गया कि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन अकेले ही तमाम प्रॉपर्टी के हकदार नहीं होंगे इसमें उनकी बहन श्वेता बच्चन का भी हक होगा।
Read More-कबीर सिंह के लिए Shahid Kapoor नहीं थे डायरेक्टर की पहली पसंद, इस एक्टर को ऑफर हुई थी फिल्म