एक्टर अनंत जोशी लंबे वक्त से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन अब वो एक ऐतिहासिक किरदार के रूप में सबकी नजरों में आ गए हैं। ‘अजय – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है। शांतनु गुप्ता की किताब ‘The Monk Who Became Chief Minister’ पर आधारित इस फिल्म में अनंत का लुक और उनका ट्रांसफॉर्मेशन पहले से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
कैसे मिली पहचान, कहां से शुरू किया सफर?
अनंत जोशी ने करियर की शुरुआत फिल्म ‘वो 5 दिन’ से की थी, मगर उन्हें असली पहचान ऑल्ट बालाजी की सीरीज ‘वर्जिन भास्कर’ से मिली। इसके अलावा ‘कटहल’, ‘ब्लैकआउट’, ‘मामला लीगल है’ और ‘ये काली काली आंखें’ जैसी प्रोजेक्ट्स में उनका अभिनय खूब सराहा गया। टीवी पर ‘जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट’ और ‘कर्ण संगिनी’ जैसे शोज़ में भी वो नजर आ चुके हैं। अनंत का सफर धीरे-धीरे लेकिन मजबूती से आगे बढ़ा है।
View this post on Instagram
किरदार की तैयारी – साधु से मुख्यमंत्री बनने तक
‘अजय’ के रोल के लिए अनंत ने गहराई से रिसर्च की, न केवल योगी आदित्यनाथ की जीवनशैली को समझा, बल्कि उनके हावभाव, बोलचाल और व्यक्तित्व में खुद को ढाला। फिल्म में वो सिर्फ एक नेता नहीं, एक योगी के आंतरिक संघर्ष और सेवा भाव को भी दिखाने की कोशिश करते हैं। इस बायोपिक के ज़रिए अनंत जोशी एक कलाकार के तौर पर नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं, ये कहना गलत नहीं होगा।
Read more-अखिलेश यादव का आरोप—बीजेपी वोटिंग वाले दिन बनवाती है फर्जी आधार कार्ड