Friday, December 5, 2025

“बिंदी लगाओ ना…” — धनश्री को देख लुटे पवन सिंह, रियलिटी शो में फ्लर्ट करते बोले कुछ ऐसा कि छा गया वीडियो

भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता पवन सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नए कारण से सुर्खियों में हैं। वह वर्तमान में स्ट्रीमिंग शो राइज एंड फॉल में हिस्सा ले रहे हैं, जहां क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और डांसर धनश्री वर्मा भी मौजूद हैं। शो के हालिया एपिसोड में दोनों के बीच मज़ाकिया बातचीत और फ्लर्टिंग के पल फैंस का ध्यान खींच रहे हैं। पवन सिंह ने धनश्री से कहा, “आपने ये जो ओठलाली लगाया है ना, एक बिंदी भी लगा लीजिए”, जिस पर धनश्री हंसते हुए बोलीं, “जिस दिन मैं इंडियन पहनूंगी उस दिन बिंदी जरूर लगाऊंगी।”

‘सब छोड़कर आऊंगा’ – पवन सिंह की बात पर हंस पड़ीं धनश्री

धनश्री के जवाब पर पवन सिंह ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, “जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आ जाऊंगा।” दोनों के बीच की यह बातचीत न केवल शो में बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है। दर्शकों को पवन का यह चुलबुला अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है। वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं, जहां लोग इस नई ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर उत्साहित हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer)

क्या रियलिटी शो में बनेगी नई दोस्ती या कुछ और?

फ्लर्टिंग और मज़ाक के इस सिलसिले को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, दोनों स्टार्स ने इसे अभी तक एक फन मोमेंट ही बताया है, लेकिन फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस शो के दौरान कोई नई शुरुआत हो रही है? शो में दोनों की बॉन्डिंग दिन-ब-दिन मजबूत होती दिख रही है, जो शो की टीआरपी और चर्चाओं को नई ऊंचाई दे रही है। आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि इनकी यह केमिस्ट्री किस ओर जाती है।

READ MORE-कपिल शर्मा शो की ऑडियंस में शामिल होने का सच, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे!

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img