Sunday, December 21, 2025

शटर उठा तो मचा हड़कंप! मेरठ में अरुण गोविल के सामने हुआ कुछ ऐसा कि लोग बोले– “रामजी, ये क्या देख लिया…”

मेरठ के सेंट्रल मार्केट में अचानक भीड़ उस वक्त जमा हो गई जब सांसद अरुण गोविल खुद एक दुकान का शटर उठाते हुए कैमरे में कैद हुए। दरअसल, नगर निगम और प्रशासन की टीम इलाके में अवैध कब्जों और अतिक्रमण को लेकर अभियान चला रही थी। इसी दौरान सांसद खुद मौके पर पहुंच गए और दुकानदारों से बातचीत करने लगे।
वीडियो में वे मुस्कुराते हुए शटर उठाते दिखते हैं, लेकिन जैसे ही अंदर का नजारा दिखता है, वहां मौजूद लोग दंग रह जाते हैं। किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया और फिर तो ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई।

“रामायण के राम” को भी नहीं छोड़ा ट्रोलर्स ने

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग दो हिस्सों में बंट गए। कुछ ने अरुण गोविल की तारीफ करते हुए कहा कि सांसद जमीन से जुड़े नेता हैं, जबकि कुछ ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
ट्रोलर्स ने लिखा – “रामजी खुद बुलडोजर एक्शन देखने पहुंचे हैं!”
दूसरे यूजर ने कमेंट किया – “रामायण के बाद अब ‘मेरठायण’ शुरू हो गई है।”
कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि एक सांसद को सरकारी कार्रवाई के बीच खुद शटर उठाने की क्या जरूरत थी।

प्रशासनिक एक्शन या पब्लिक ड्रामा?

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा है। नगर निगम ने कई बार नोटिस जारी किए, लेकिन ज्यादातर दुकानदारों ने पालन नहीं किया।
ऐसे में जब अरुण गोविल मौके पर पहुंचे तो लोग समझे कि शायद अब कोई राहत मिलेगी, लेकिन वीडियो में दिखी हरकत ने सस्पेंस बढ़ा दिया। कुछ लोग कह रहे हैं कि सांसद का इरादा बस स्थिति समझने का था, लेकिन कैमरे पर यह सब “पब्लिसिटी स्टंट” की तरह लग गया।

बीजेपी दफ्तर तक पहुंची चर्चा

वीडियो वायरल होने के बाद मामला राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने तंज कसा कि भाजपा अब “रामायण से बुलडोजरायण” तक पहुंच गई है। वहीं बीजेपी के कुछ समर्थकों ने कहा कि अरुण गोविल ने जो किया, वह जनता से जुड़ाव का सबूत है।
मेरठ प्रशासन ने हालांकि इस पूरे मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वीडियो में दिखाई गई दुकान पर कार्रवाई पहले से तय थी।

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

अब वीडियो पर मीम्स और जोक्स की झड़ी लग गई है। एक यूजर ने लिखा – “जब राम खुद अयोध्या से मेरठ आकर बुलडोजर देखें तो समझो मामला गंभीर है।” दूसरे ने कमेंट किया – “रामायण के सेट से सीधे सेंट्रल मार्केट, ट्रांज़िशन तो शानदार है।” कुल मिलाकर, यह वीडियो अब सोशल मीडिया का नया ट्रेंड बन चुका है, जहां राम बनाम रियलिटी की बहस शुरू हो गई है।

Read more-सावधान क्रिएटर्स! 17 नवंबर के बाद YouTube पर बदल जाएगा सब कुछ…

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img