Rahul Gandhi: दिल्ली की 70 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किया जा रहे हैं। जिसमें 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत पर तमाम नेता और अभिनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की कांटे की टक्कर देखने को मिली हालांकि इस दौरान कांग्रेस का हाल तो बहुत बुरा रहा। कांग्रेस का खाता ही नहीं खुला जिस पर अब बॉलीवुड के फेमस अभिनेता और पूर्व सांसद परेश रावल ने राहुल गांधी पर तंज कसा है।
परेश रावल ने राहुल गांधी पर कसा तंज
दिल्ली में कांग्रेस की हार पर परेश रावल ने अपनी प्रतिक्रिया देते एक पर एक्स पर एक पोस्ट कर बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा। परेश रावल ने पोस्ट को री शेयर किया जिसमें राहुल गांधी की एक तस्वीर के साथ लिखा गया है कि,’राहुल गांधी मानव इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने से कुछ घंटे दूर हैं। 100वीं सफल फेल्यिर, इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आपको बधाई इसको रीपोस्ट करते हुए परेश रावल ने लिखा,”एक मां का दर्द समझो, ना बहू मिलती है और ना ही बहुमत मिलता है।”
Rahul Gandhi is a few hours away from achieving a historic milestone in Human History.
100th Successful failure.
Congratulations to you for being part of this historical event. pic.twitter.com/rjFF4DkYJO
— Rishi Bagree (@rishibagree) February 8, 2025
अरविंद केजरीवाल को लेकर भी कही ये बात
Well said ! https://t.co/EAnpe8vE4k
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 8, 2025
वहीं परेश रावल ने अरविंद केजरीवाल की एक पोस्ट को री शेयर करते हुए तंज कसा और कहा,”केजरीवाल उस इरिटेटिंग मच्छर की तरह है जो सावधानी से लगाए गए जल के अंदर घुस जाता है और रैकेट पर बैठ जाता है, और हर व्यर्थ स्वाइप पर खुशी के साथ अपने अगले पैरों को रगड़ता है। आज उसे जैप कर दिया गया।” इस पोस्ट पर परेश ने लिखा है, “बिल्कुल सही कहा।”
Read More-दिल्ली में हार के बाद केजरीवाल का बड़ा बयान, बीजेपी को दी जीत की बधाई