फिल्म स्क्रीनिंग में हुई मुलाकात, फैंस बोले- ‘अब भी है प्यार बाकी!’

एक फिल्म की स्क्रीनिंग में जब दोनों का सामना हुआ, तो उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

462
Arjun Kapoor

काफी समय बाद अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का एक ही फ्रेम में दिखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे, मगर साल 2024 में उनका रिश्ता टूट गया। इसके बाद दोनों की पब्लिक अपीयरेंस में दूरी दिखने लगी थी। लेकिन अब एक फिल्म की स्क्रीनिंग में जब दोनों का सामना हुआ, तो उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हग ने बढ़ा दी चर्चाएं

‘होमबाउंड’ फिल्म की स्क्रीनिंग में अर्जुन और मलाइका आमने-सामने आए और जैसे ही उन्होंने एक-दूसरे को देखा, दोनों ने बड़े प्यार से गले लगा लिया। इस पल को कैमरे ने कैद कर लिया और देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया। फैंस का कहना है कि दोनों के बीच अब भी अटूट बॉन्ड है, जो ब्रेकअप के बाद भी खत्म नहीं हुआ।

फैंस की प्रतिक्रियाएं हुईं तेज

वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “शायद ये दोनों एक-दूसरे को अब भी मिस करते हैं।” दूसरे ने कहा- “यार, ये साथ में ही अच्छे लगते हैं।” वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सच्चा प्यार कभी नफरत में नहीं बदलता, चाहे रिश्ते की दिशा बदल जाए। ऐसे में यह मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन चुकी है।

Read more-राजा भैया-भानवी विवाद में बेटे का बड़ा खुलासा! शिवराज बोले- “फर्जी पोस्ट से हो रही बदनामी…”