Tuesday, January 13, 2026

ये कोई फिल्म नहीं! बिना कपड़ों के पेड़ पर दिखे विद्युत जामवाल, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा कारण बन गए हैं। इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या एक्शन सीन नहीं, बल्कि खुद उनका शेयर किया गया एक अनोखा और चौंकाने वाला वीडियो है। नए साल की शुरुआत में विद्युत ने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। वीडियो में विद्युत बिना कपड़ों के जंगल के बीच एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, उसी वीडियो में वह बर्फ से ढकी जमीन पर ध्यान करते भी दिखते हैं। वीडियो सामने आते ही देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस से लेकर आम सोशल मीडिया यूजर्स तक इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। Vidyut Jammwal Viral Video लगातार ट्रेंड करने लगा और लोगों की उत्सुकता बढ़ती चली गई कि आखिर इसके पीछे की कहानी क्या है।

पेड़, बर्फ और बिना कपड़ों के अभ्यास की असली वजह

इस वायरल वीडियो के साथ विद्युत जामवाल ने खुद एक लंबा कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने इस पूरे अभ्यास की वजह साफ की। उन्होंने बताया कि वह कलरिपयट्टू के प्रैक्टिशनर हैं और साल में एक बार ‘सहज योग’ का अभ्यास जरूर करते हैं। विद्युत के मुताबिक ‘सहज’ का मतलब है प्राकृतिक अवस्था में लौटना और अपने भीतर की सहज प्रवृत्ति को महसूस करना। उन्होंने समझाया कि इस तरह के अभ्यास से इंसान का प्रकृति से गहरा जुड़ाव बनता है। वैज्ञानिक नजरिए से देखें तो यह अभ्यास शरीर के कई न्यूरोरिसेप्टर्स और प्रोप्रियोसेप्टर्स को एक्टिवेट करता है, जिससे बैलेंस, कोऑर्डिनेशन और सेंसरी फीडबैक बेहतर होता है। विद्युत का कहना है कि इससे शरीर की जागरूकता बढ़ती है और मानसिक फोकस भी मजबूत होता है। Vidyut Jammwal Viral Video में दिख रहा यह सीन उनके लिए दिखावा नहीं, बल्कि आत्म-अनुशासन और प्रकृति से जुड़ने का तरीका है।

वीडियो पर लोगों के मजेदार और हैरान कर देने वाले कमेंट

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोग विद्युत की फिटनेस और साहस की तारीफ करते नजर आए, तो कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, “सर, इतना डीप नेचर में नहीं जाना था।” वहीं दूसरे ने कहा, “टार्जन भी पत्ते पहनता है, लेकिन आप तो अलग ही लेवल पर हैं।” कुछ लोगों ने उन्हें ‘सुपरह्यूमन’ तक बता दिया। कई फैंस ने यह भी लिखा कि गांव से निकलकर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचने वाला यह सफर प्रेरणादायक है। Vidyut Jammwal Viral Video को लेकर कुछ लोगों ने हैरानी जताई, तो कुछ ने इसे योग, फिटनेस और आत्म-नियंत्रण का बेहतरीन उदाहरण बताया। कुल मिलाकर, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का हॉट टॉपिक बन गया।

फिटनेस, अनुशासन और अलग पहचान बनाने वाले विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल हमेशा से अपनी अलग लाइफस्टाइल, दमदार फिटनेस और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। वह कई बार बिना किसी दिखावे के कठिन ट्रेनिंग और योग अभ्यास करते नजर आते हैं। फिल्मों में उनके एक्शन सीन्स जितने दमदार होते हैं, असल जिंदगी में उनका आत्म-अनुशासन उतना ही सख्त है। Vidyut Jammwal Viral Video ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी अलग सोच रखते हैं। यह वीडियो कई लोगों के लिए चौंकाने वाला हो सकता है, लेकिन उनके फैंस इसे आत्म-नियंत्रण, प्रकृति से जुड़ाव और मानसिक मजबूती का प्रतीक मान रहे हैं। नए साल की शुरुआत में विद्युत का यह अंदाज यह भी दिखाता है कि वह भीड़ से हटकर चलने में यकीन रखते हैं और यही वजह है कि हर बार वह सुर्खियों में आ जाते हैं।

Read more-मीशो की स्टार एक्ज़ीक्यूटिव मेघा अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, क्यों छोड़ दी करोड़ों की सैलरी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img