बॉलीवुड और टेलीविजन के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का हाल ही में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें किडनी फेल्योर की समस्या के चलते मुंबई के दादर स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सतीश शाह की उम्र 74 वर्ष थी। उनके निधन की जानकारी उनके करीबी मित्र और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी। जैसे ही यह खबर सामने आई, पूरे फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
अस्पताल में नहीं बचाई जा सकी जान
अशोक पंडित ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर बताया कि सतीश शाह को तबियत बिगड़ने के बाद घर से सीधे अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। निधन के बाद अभिनेता का पार्थिव शरीर उनके बांद्रा स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार बांद्रा के श्मशान घाट में किया गया। परिवार के साथ-साथ उनके चाहने वाले और इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार वहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
Sad and shocked to inform you that well known actor & a great human being Satish Shah has expired an hour ago due to Kidney failure .
A great loss to the industry .
Om Shanti
🙏🏼🙏🏼🙏🏼 pic.twitter.com/tWpXgwZJTr— TheAshokePanditShow (@ashokepanditshw) October 25, 2025
मनोरंजन जगत में अपूरणीय क्षति
सतीश शाह का नाम भारतीय मनोरंजन जगत में एक लंबे समय से सम्मान के साथ लिया जाता रहा है। उन्होंने टीवी शो ‘सराभाई वर्सेस सराभाई’ में ‘इंद्रवधन सराभाई’ का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी। इसके अलावा वे ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी कई हिट फिल्मों में नज़र आए। उनकी कॉमिक टाइमिंग, अभिव्यक्ति और सरल व्यक्तित्व ने उन्हें हर पीढ़ी का पसंदीदा कलाकार बना दिया था। उनके जाने से मनोरंजन जगत ने एक ऐसा कलाकार खो दिया है, जिसकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।
Read more-ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच झटका! अचानक टीम इंडिया से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, BCCI का बड़ा बयान जारी












