विदेश में वरुण धवन की हुई बेइज्जती! जब मशहूर एथलीट ने कहा ‘नो सेल्फी’, वीडियो ने मचा दिया सोशल मीडिया पर तूफान

वरुण धवन का विदेश में अजीब पल! UFC 321 इवेंट में खबीब नूरमगोमेदोव ने सेल्फी देने से किया इनकार, वीडियो वायरल, जानिए वरुण ने क्या कहा।

24
Varun Dhawan

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हाल ही में UFC 321 के आयोजन में शामिल हुए थे, जहां दुनिया के नामचीन फाइटर्स मौजूद थे। वरुण इस ग्लोबल इवेंट में एक खास मेहमान के तौर पर पहुंचे थे और फैंस के साथ-साथ वहां मौजूद सेलेब्स से मिलने के मूड में थे। लेकिन वहां एक ऐसा पल आया जिसने उनका पूरा मूड बिगाड़ दिया। बताया जा रहा है कि जब वरुण ने रशिया के दिग्गज फाइटर खबीब नूरमगोमेदोव के साथ फोटो लेने की कोशिश की, तो एथलीट ने मुस्कराकर हाथ तो मिलाया, मगर सेल्फी के लिए साफ इनकार कर दिया।

कैमरे में कैद हुआ पूरा वाकया, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन खबीब के पास मुस्कराते हुए पहुंचते हैं। वो उनसे बातचीत करते हैं और फिर फोन निकालकर फोटो लेने का इशारा करते हैं। इस पर खबीब हाथ हिलाते हुए ‘नो’ कहते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। ये पल कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया। वीडियो के साथ फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं — किसी ने इसे “awkward moment” बताया तो किसी ने कहा कि “वरुण को पब्लिक में ये सब फेस नहीं करना चाहिए था।”

फैंस बोले- ‘वरुण ने कुछ गलत नहीं किया’

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। एक वर्ग का कहना है कि “खबीब अपनी प्राइवेसी को लेकर सख्त हैं, इसलिए उन्होंने इंकार किया”, जबकि दूसरे फैंस ने वरुण का सपोर्ट करते हुए लिखा, “वरुण तो बस एक फैन की तरह फोटो लेना चाहते थे, इसमें शर्मिंदगी की क्या बात?” कुछ लोगों ने इस घटना पर मीम्स भी बना दिए, जिनमें वरुण के एक्सप्रेशन को कैप्शन के साथ दिखाया गया — “जब सेल्फी का सपना टूट जाए!”

वरुण धवन ने दी अपनी सफाई

इस पूरे विवाद के बाद वरुण धवन ने भी X (पूर्व में ट्विटर) पर एक रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा, “मैं खबीब का बहुत बड़ा फैन हूं और मैंने उनसे मिलकर सम्मान जताया। वो फोटो के मूड में नहीं थे, और ये पूरी तरह ठीक है।” वरुण के इस जवाब के बाद लोगों ने उनकी स्पोर्ट्समैन स्पिरिट की तारीफ की। उन्होंने आगे लिखा, “हर इंसान को अपनी जगह और प्राइवेसी का अधिकार है, मैं इसे पूरी तरह समझता हूं।”

UFC इवेंट में बॉलीवुड का जलवा भी बरकरार

भले ही यह पल असहज था, लेकिन वरुण धवन ने वहां कई और सितारों से मुलाकात की और इवेंट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। उन्होंने अपने फैंस को बताया कि यह अनुभव उनके लिए “लाइफटाइम मेमोरी” है। फैंस भी उनके इस पॉजिटिव एटीट्यूड की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, इस घटना के बाद खबीब के फैंस ने भी वरुण को “डिग्निफाइड रिस्पॉन्स” देने के लिए सराहा है।

Read more-सोने-चांदी में 13 दिनों की भारी गिरावट: बाज़ार में आए राहत के सुर