संगीत हमेशा से इंसानों के मूड को बेहतर करने, तनाव दूर करने और दिल को सुकून देने वाला माध्यम रहा है. लेकिन 1930 के दशक में एक गाना आया जिसने इस सोच को पूरी तरह हिला कर रख दिया. “Gloomy Sunday”, जिसे हंगेरियन संगीतकार रेज़़ो सेरेस (Rezső Seress) ने कंपोज़ किया, वह गाना बन गया जिसे सुनते ही लोग आत्महत्या करने लगे. इस गाने से जुड़ी घटनाएं इतनी चौंकाने वाली थीं कि इसे जल्द ही ‘Hungarian Suicide Song’ कहा जाने लगा.
‘Gloomy Sunday’: वो गाना जो बना सुसाइड का कारण
जैसे ही ये गाना रिलीज़ हुआ, दुनिया भर में इसको लेकर डर फैल गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100 से ज्यादा लोग इस गाने को सुनने के बाद खुदकुशी कर चुके हैं. गाने की धुन बेहद उदास थी और लिरिक्स में गहरे अकेलेपन और निराशा का जिक्र था. यही वजह थी कि इस गाने को कुछ देशों में बैन कर दिया गया. ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों ने इस गाने की पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग पर रोक लगा दी, क्योंकि माना गया कि यह मानसिक रूप से कमजोर लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाता है.
रहस्य आज भी बरकरार: क्या गाना सच में जान ले सकता है?
इस गाने को लेकर आज भी कई सवाल अनसुलझे हैं. क्या इसकी धुन में वाकई ऐसा असर था जो लोगों को मरने के लिए प्रेरित करता था? कुछ मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि ‘Gloomy Sunday’ उन लोगों पर गहरा असर डालता है जो पहले से डिप्रेशन या मानसिक अस्थिरता से जूझ रहे हैं. हालांकि, वैज्ञानिक तौर पर यह कभी पूरी तरह साबित नहीं हो सका. फिर भी, यह गाना अब भी इंटरनेट पर मौजूद है और दुनियाभर के लोगों में रहस्य, डर और जिज्ञासा का विषय बना हुआ है.
Read More-एक टीवी शो ने बदली देश की धड़कन: किसी ने शादी रोकी, कोई कोमा में गया… क्या था रामायण का वो रहस्य?