Friday, December 19, 2025

कई दिनों से गायब था टीवी का ये फेमस एक्टर, मिली डेड बॉडी

James Hollcroft Dead: टेलीविजन के फेमस अभिनेता जेम्स हाॅलक्राफ्ट के अचानक निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। जेम्स हॉलक्रॉफ्ट टेलीविजन शो “कोमो डाइस एल डिचो” में काम कर चुके हैं। वह कई दिनों से गायब चल रहे थे अब उनकी लाश मिली है उनके निधन की जानकारी उनकी बहन जेन हॉलक्रॉफ्ट ने दी है। जेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है।

बहन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

जेम्स हॉलक्रॉफ्ट की बहन जेन हॉलक्रॉफ्ट ने भाई के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि,”मैं तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी। उन सालों के लिए शुक्रिया जो हमने एक साथ बिताए और मुझे अब तक के सबसे शानदार पल दिए। तुम हमेशा हमारे दिलों में मौजूद रहोगे, छोटे भाई।” वही जेम्स हाॅलक्राफ्ट की बहन के पति ने भी श्रद्धांजलि दिया और कहां की कास्ट की सब कुछ एक और सपना होता। तुम जो भाई थे ,जो चाचा थे, अपने भतीजे के साथ थे, ग्रेट बेटा होने के लिए शुक्रिया हम तुम्हें याद करेंगे…’

3 सितंबर को गायब हुए थे एक्टर

जेम्स हाॅलक्राफ्ट 3 सितंबर 2024 को लापता हो गए थे। एक्टर की बहन ने खुलासा किया है कि मेक्सिको सिटी में तिजापान अपने घर वापस जाते समय जेम्स गायब हो गए थे। हालांकि आपको बता दे अभी तक एक्टर की मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। वही अपने भाई की मौत से जेन हाॅलक्राफ्ट सदमे में है।

Read More-‘सोचो किसी पर क्या बीत रही होगी…’ रोते हुए मलाइका अरोड़ा को कैमरे में कैद करने पर वरुण धवन का पैपराजी पर फूटा गुस्सा

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img